क्या आप कभी यह सोचती हैं कि आप रोजाना घर से बाहर निकलने पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर अपनी खुद की गाड़ी तक किन-किन चीजों को छूती हैं? इन सभी चीजों में कई सारे बैक्टीरिया होते हैं, जो कि आपकी त्वचा के साथ आपके स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं हम कई ऐसे सैनिटाइजर का भी प्रयोग करते है जिससे हमारे हाथों की त्वचा रूखी हो जाती है और हमारे हाथों की नमी दूर होने लगती है, इसलिए आज हम आपके लिए होममेड सैनिटाइजर बनाने का तरीका लेकर आए हैं, जी हां, अब आप आसानी से मार्किट में मिलने वाले सैनिटाइजर का छुटकारा पा कर घर पर ही इसे बना सकती हैं। इससे आपके हाथ तो साफ सूथरे रहेंगे ही इसी के साथ आपकी जेब भी कम खाली होगी।
Image Source:
यह भी पढ़े : एलोवेरा के 31 उपयोग एवं उसके लाभ
सामग्री :
- स्प्रिट
- एलोवेरा जैल
- टी ट्री ऑयल
- विटामिन ई ऑयल
- रोजमेरी, लैवेंडर या किसी और तरह का एसेंशियल ऑयल में से कोई भी एक तेल
- इसे रखने के लिए एक जार
Image Source:
ऐेसे करें इस सैनिटाइजर को तैयार
होमेड सैनिटाइजर को बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप पानी में 2 चम्मच स्प्रिट, 1/2 चम्मच विटामिन ई का तेल, 1 चम्मच ऐलोवेरा जैल, टी ट्री ऑयल की 10 बूंदे या अपनी मनपसंद एसेंशियल ऑयल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इन सभी चीजों को सही तरह से मिला लें। इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। तैयार है कैमिकल फ्री सैनिटाइजर , जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़े : इन 5 तरीकों से बेकिंग सोडा आपकी त्वचा को बनाएगा चमकदार