अगर आप भी बाजार से महंगी लिपस्टिक खरीदकर परेशान हो गई हैं तो इससे बचने के लिए अपने फ्री समय में आप अपने लिए खुद लिपस्टिक बना सकती है, आज का हमारा यह आर्टिकल सिर्फ आप के लिए ही हैं। मेरे हिसाब से आपको यह बात नहीं पता होगी कि घर बैठे बैठे आप सिर्फ एक क्रेयॉन के बॉक्स से अपने लिए लिपस्टिक बना सकते हैं। घर पर बैठे बैठे लिपस्टिक बनाने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें, आपके लिए यह काफी फायदेमंद होगा। और आप भी लिपस्टिक के भारी भरकम खर्चे से बच जाएंगी और जब चाहें घर पर ही लिपस्टिक बना लेंगी
Image Source: i.ytimg
लिपस्टिक बनाने के लिए आपको यह चीजें चाहिए होंगी-
एक क्रेयॉन का बॉक्स
बटर नाइफ
एक कांच का कटोरा
एक बड़ा सॉस पैन
एक गैस स्टोव
लिपस्टिक को रखने के लिए एक छोटा डिब्बा
टूथपिक
वैसलीन
नारियल का तेल
Image Source: makeupbybarbz.files
स्टेप 1: सबसे पहले तो आप अपने क्रेयॉन का कवर निकाल लें, इसके बाद क्रेयॉन को लंबाई में एक साइज में काट लें।
Image Source: 2.bp.blogspot
स्टेप 2: इसके बाद एक सॉस पैन में दो से तीन कप पानी डाल लें और उसे गर्म होने दें।
स्टेप 3: जब आपको लगे कि पानी उबलने लगा है तब पैन में कांच का कटोरा रख दें।
स्टेप 4: एक चम्मच नारियल का तेल लें और इसे पैन में रखें गए कांच के कटोरे में पिघला लें।
Image Source: bigcommerce
स्टेप 5: जब नारियल का तेल अच्छी तरह से पिघल जाएं तो उसमें एक क्रेयॉन का टुकड़ा डाल दें और इसे एक टूथपिक की मदद से अच्छी तरह हिलाएं।
Image Source: wikihow
स्टेप 6: इसके बाद इस कांच के कटोरे में थोड़ा नारियल का तेल और क्रेयॉन मिला लें, इसके बाद स्टेप पांच को तब तक दोहराएं जब तक की क्रेयॉन अच्छे से पिघल ना जाएं।
स्टेप 7: जब पूरे क्रेयॉन का अच्छे से इस्तेमाल हो जाए तो इसे एक कंटेनर में डाल लें, इसके बाद इस बनी हुई लिपस्टिक को तब तक पंखे के नीचे रख दें जब तक यह ठंडी ना हो जाएं।
Image Source: rockyriverteenlibrarian.files
स्टेप 8: जब लिपस्टिक जम जाएं तो एक साफ लिपस्टिक ब्रस ले लें और इसे उसी तरह अपने होंठों पर लगाएं जैसे की आप आमतौर पर अपनी लिपस्टिक का प्रयोग करते हैं।
Image Source: bigcommerce
स्टेप 9: घर पर बनी इस लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने होंठों पर वैसलिन या फिर ग्लोस लगा सकते हैं, ताकि इससे आपके होंठों की चमक बनी रहे।