बारिश के समय मौसम इतना सुहावना हो जाता है कि चाय के साथ आप खुद को पॉपकॉर्न खाएं बिना नहीं रोक पाएंगी। आप भले ही अब तक बाहर से ही पॉपकॉर्न खाती हो, लेकिन इस मस्ताने मौसम में आप घर पर ही पॉपकॉर्न को बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको पॉपकॉर्न मशीन की जरूरत होगी। आप इसे आसानी से घर पर भी बना सकती हैं। आइए जानते हैं कि आप किस तरह से पॉप कॉर्न बना सकती हैं।
यह भी पढ़ेः इस तरह घर पर बनाएं ओट्स टिक्की
सामग्री
• अमेरिकन मक्का – 1 कप
• तेल – 2 चम्मच
• नमक – ¼ चम्मच
यह भी पढ़ेः शाम के स्नैक्स में बनाएं इंदौरी पोहा
पॉपकॉर्न को बनाने की विधि
1. प्रेशर कुकर में सबसे पहले तेल डाल लें।
2. तेल के गर्म हो जाने पर आप इसमें मक्का डाल दें।
3. कुछ देर तक मक्का बनना शुरू हो जाएगा।
4. इसमें नमक मिला लें।
5. अब पॉपकॉर्न को प्रेशर कुकर से निकाल लें।
6. पॉपकॉर्न बनकर तैयार है, आप इनका सेवन घर पर टीवी देखते समय कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इस तरह बनाएं इडली मंचूरियन