अगर आप फैशनपरस्त हैं तो आपका फैशन जगत से जुड़ा रहना बहुत जरूरी है। जाहिर सी बात है जो लोग फैशनेबल होते हैं वो काफी अपडेटेड रहते हैं। जिस तरह मेकअप लड़कियों के चेहरे की जान होती है, उसी तरह हेयरस्टाइल आपके लुक को दोगुना कर देती है। जब बात हेयरस्टाइल की हो रही है तो आपको बता दें कि आजकल हाफ बन का फैशन जोरों शोरों से चल रहा है। इस हाफ बन के हेयरस्टाइल को बनाए हुए हॉलीवुड और बॉलीवुड की एक्ट्रेस कई इवेंट में नजर आई हैं।
अगर आप सोच रही हैं कि इस हेयरस्टाइल को सिर्फ एक्ट्रेस ही कैरी कर सकती हैं तो आप गलतफहमी में हैं। इसे आप भी अपने बालों में बनाकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इसको बनाने की प्रक्रिया से पहले चलिए देखते हैं कि बॉलीवुड की बालाएं कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और सोनम कपूर इस अवतार में कैसी नजर आ रही हैं।
1- कैटरीना कैफ- बॉलीवुड की चिकनी चमेली एक इवेंट के दौरान हाफ बन हेयरस्टाइल में नजर आई थी। जिसमें उन्होंने हल्के रंग का गाउन पहना था और उस पर हाफ बन बना रखा था। उनका वो हटके अवतार सभी को पसंद आया था।
Image Source: predayshow
2- सोनम कपूर- बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा से ही अपने अलग ड्रेसिंग सेन्स और हेयरस्टाइल को लेकर जानी जाती हैं। सोनम कपूर भी एक इवेंट में ‘हाफ बन’ हेयरस्टाइल में नजर आई थीं। उन्होंने इस इवेंट में लॉन्ग टॉप और जीन्स पहनी थी। वो हमेशा की तरह स्टाइलिश और इस हेयरस्टाइल में बोल्ड नजर आईं।
Image Source: voompla
3- आलिया भट्ट- अपनी क्यूट अदाओं से सबको घायल करने वाली आलिया भट्ट ने भी हाफ बन में एक फोटोशूट कराया था। आपको बता दें कि वो कई बार हाफ बन में नजर आ चुकी है जिसमें वो बेहद क्यूट लगती हैं।
Image Source: bollypedia
जानें कैसे बनाते हैं ‘हाफ बन’
इस एक्ट्रेस के हाफ बन के साथ पहने गए आउटफिट ने ये तो साफ कर दिया है कि हाफ बन किसी भी ड्रेस पर बनाया जा सकता है। इसी के साथ इसमें दूसरा फायदा ये है कि इसे बनाना आसान है और यह बहुत जल्दी बन जाने वाला हेयरस्टाइल है।
- हाफ बन हेयरस्टाइल के लिए बालों को धो कर ब्लो ड्राय करें।
- इसके बाद बालों का हिस्सा कर ऊपर के बालों की पोनीटेल बना लें।
- अगर आप अपने हाफ बन को मेसी बनाना चाहती हैं तो उसमें बैक कॉम्ब कर सकती हैं।
- अब बनाई गई पोनीटेल को ट्विस्ट कर बन बना लें।
- बालों के अच्छे टैक्सचर के लिए आप उस पर शाइन स्प्रे भी कर सकती हैं।
Image Source: qq
हाफ बन को एक्सेसराइज भी कर सकते हैं
एक हेयरस्टाइलिस्ट का कहना है कि आप अपने हाफ बन को एक्सेसराइज भी कर सकती हैं। क्यूट लुक के लिए आप अपने बन के पीछे ‘बो’ भी लगा सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप इस हेयरस्टाइल को पार्टी में बनाना चाहती हैं तो आप हाफ बन बनाकर आगे के बालों के कुछ स्ट्रैन्ड्स निकाल सकती हैं।
Image Source: idiva
आप हाफ बन को इस वीडियो में देखकर भी बना सकते हैं। देखने के लिए क्लिक करें
Video Source: youtube.com