महिलाएं अपने चेहरे के सौंदर्य को निखारने पर तो पूरा ध्यान देती हैं, लेकिन वह अपनी पीठ पर उतना ध्यान देना जरुरी नहीं समझती हैं। लेकिन खूबसूरत और आकर्षक पीठ का अपना एक अलग ही महत्व होता हैं। यदि महिलाओं की पीठ आकर्षक ना हो, तो उनका सौंदर्य अधूरा-अधूरा सा लगता हैं। कई बार पीठ की त्वचा पर काले दाग-धब्बे पड़ जाते हैं, जिसकी वजह से वो खराब दिखती है, तो आइए जानते हैं पीठ को सुंदर और आकर्षक कैसे बनाया जाए।
Image Source:
यह भी पढ़ें – चेहर को धोते समय कभी ना करें यह गलतियां
1. नहाने के बाद कोल्ड क्रीम या माइस्चराइजर का प्रयोग करें।
Image Source:
2. पीठ को सुंदर और आकर्षक बनाना चाहती हैं तो सप्ताह में एक बार पीठ की मालिश जरूर कराएं। आप इस मसाज को ब्यूटी पार्लर में जाकर भी करवा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – इस तरह अपने हाथों को बनाएं हर मौसम में खूबसूरत
3. पीठ को साफ करने के लिए बाजार में लंबे हैंडल वाला ब्रश मिलता हैं, जिसके प्रयोग से पीठ आसानी से साफ हो जाती हैं।
Image Source:
4. पीठ को गोरा बनाने के लिए हल्दी और नींबू के पैक का इस्तेमाल करें। जिससे आपकी पीठ की त्वचा में रंगत आएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ें – चेहरे को रखना हो फ्रेश तो घर पर बनाएं तरबूज का टोनर
5. पीठ के मैल को साफ करने के लिए आप बेसन में थोड़ी सी हल्दी, दही और नींबू का रस को अच्छे से मिला लें। फिर इस पैक को अपने पीठ पर लगाएं।
6. पीठ की त्वचा के अंदर से धूल के कणों को निकालने के लिए आप बेसन में चंदन पाउडर, नींबू का रस, मलाई और एक चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पैक को अपनी पीठ पर लगाकर कुछ देर सूखने दें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें – लेजर पीलिंग आपको बनाती है जवां और खूबसूरत
7. जब भी धूप में बाहर निकलें, तो पीठ को कवर करने के लिए अपने साथ दुपट्टा या स्कार्फ को जरूर रखें। इससे कवर करने से सूरज की तेज किरणें सीधे आपकी पीठ पर नहीं पड़ेंगी।
Image Source:
8. पीठ की त्वचा को खूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए चार चम्मच चीनी में नींबू का रस मिलाएं और फिर इसे अपनी पीठ पर लगाएं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – अपनी स्किन टाइप के अनुसार इन ब्यूटी टिप्स का करें इस्तेमाल
9. पीठ की त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए थोड़ा-सा दूध और मैदा लें और दोनों को अच्छे से मिलाकर उबटन बना लें। फिर इस उबटन को पीठ पर लगा लें और इसे सूखने के लिए दस मिनट के लिए छोड़ दें और अंत में इसे रब करते हुए पानी से धो लें।
10. पीठ के काले मस्से को दूर करने के लिए आप दही, चीनी में अंडा मिलाकर लेप बना लें और फिर इसे ब्रश की सहायता से पीठ पर लगाएं और अंत में इसे गुनगुने पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें – इन फेशियल्स की मदद से बनाएं अपने चेहरे को चमकदार व आकर्षित