शादी के दिन ये टिप्स बनाएंगे दुल्हन के मेकअप को परफेक्ट

-

 

शादियों का सीजन तो शुरू ही हो गया हैं। इन दिनों हर जगह बड़े ही जोर – शोर से शादी की तैयारियाँ की जा रही हैं। हर जगह रंग – बिरंगे अंदाज में सजे हुए बाजार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहें हैं। जिसकी चकाचौंध को देख सभी आकर्षित भी हो रहे हैं, पर शादी की विशेष तैयारियों में दुल्हन के लिए खरीदे जाने वाले कपड़े और मेकअप काफी खास रहते हैं जो कि उसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं।

शादी हर लड़की की जिंदगी का एक खास पल होता हैं। इस दिन के लिए सभी लड़कियाँ विशेष तैयारियां करती हैं। इस दिन हर दुल्हन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं लेकिन आमतौर पर अपनी शादी में सबसे अलग दिखने की चाह में उनके चेहरे पर मेकअप की इतनी मोटी लेयर चढ़ा दी जाती हैं कि उनका चेहरा अच्छा दिखने की बजाए खराब दिखने लगता हैं इसलिए ध्यान रखें कि दुल्हन का मेकअप ऐसा हो, जो उसके फेस को निखारे न कि उसका चेहरा ही बदल डालें। आइए जानते हैं दुल्हन के मेकअप टिप्स के बारे में जिसे करते समय आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें – आप भी बनने जा रही है दुल्हन, तो रखें इन 4 बातों का खास ख्याल

दुल्हन के मेकअप टिप्स पर ध्यान देने योग्य कुछ बातें –

1. सबसे पहले इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ब्राइडल के मेकअप की बुकिंग 4 – 5 हफ्ते पहले कराएं। जिससे सैंदर्य विशेषज्ञ आपको आपकी त्वचा संबंधित पूरी जानकारियाँ दे सकें।

दुल्हनImage Source: 

2. मेकअप से फेस की सुंदरता में निखार आता हैं इसलिए मेकअप सुंदरता को निखारने के लिए करें न कि अपनी वास्तविकता को दबाने के लिए करें।

दुल्हनImage Source: 

यह भी पढ़ें – दुल्हन बनने जा रहीं हैं तो, इन स्किनकेयर टिप्स से पाएं अपनी त्वचा में नई चमक

3. अगर आपकी शादी रात की बजाए दिन में हैं तो ऐसे में आप थोड़ा हल्का मेकअप करें और अगर रात में हैं तो मेकअप थोड़ा डार्क करें। इससे आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।

दुल्हनImage Source: 

4. दुल्हन को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वह मेकअप से पहले चेहरे का ट्रीटमेंट जरूर लें।

दुल्हनImage Source: 

यह भी पढ़ें – नई दुल्हन के खास “नथ डिजाइन”, जो बनाएंगे दुल्हन को सबसे अलग

5. मेकअप में ब्लशर का भी एक महत्वपूर्ण रोल हैं इसलिए अपने ड्रेसअप और स्किन टोन के अनुसार ब्लशर का इस्तेमाल करें।

दुल्हनImage Source: 

6. आपको बता दें कि चेहरे की खूबसूरती के साथ – साथ आई मेकअप का भी खूबसूरत होना काफी जरूरी होता हैं इसलिए आँखों के मेकअप के लिए फाउंडेशन जरूर लगाएं। इससे आपकी आँखें बड़ी, ब्राइट एवं खूबसूरत दिखेगी।

दुल्हनImage Source: 

यह भी पढ़ें – शादी से पहले हर दुल्हन को इस तरह के कामों से रहना चाहिए दूर

7. होठों के मेकअप के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बेस जरूर लगाएं। फिर लिप लाइनर लगाकर लिपस्टिक लगाएं। इससे आपके होठ खूबसूरत और खास दिखेंगे।

दुल्हनImage Source: 

8. आपको अपनी आँखों के मेकअप और होठों के मेकअप पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हैं।

दुल्हनImage Source: 

यह भी पढ़ें – होने वाली दुल्हन को इन मेकअप टिप्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए

9. लिपस्टिक खरीदते समय यह ध्यान रखें कि यह आपकी ड्रेस से मैच करती हुई होनी चाहिए।

दुल्हनImage Source: 

10. हाथों और नाखूनों की खूबसूरती के लिए हाथों पर फाउंडेशन लगाना न भूलें और नाखूनों के लिए अपने ड्रेस से मैच करता हुआ नेल पेंट (नेल पॉलिश) लगाएं।

दुल्हनImage Source: 

यह भी पढ़ें – दुल्हन की इन पोशाकों एवं गहनों ने टेलीविजन सीरियलस में मचाई धूम

 

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments