चेहरे की सुंदरता के लिए महिलाओं की आंखों का सुंदर होना बेहद जरूरी है। अगर आंखें बड़ी हो, चमकदार हो, काली हो या कैटी (भूरी) हो, तो उसके कहने ही क्या, पर अगर आपकी आंखें सामान्य हो तो भी आईलाइनर का इस्तेमाल कर अपनी आंखों को खूबसूरत और बड़ा दिखा सकती हैं। लेकिन गर्मियों में पसीने की वजह से ये आईलाइनर स्मज हो सकता हैं और इस तरह चेहरा सुंदर लगने की जगह खराब हो जाता है। गर्मी के दिनों में पसीने की वजह से आपका आईलाइनर ना फैले और लंबे समय तक टिका रहें इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए आज हम आपको आईलाइनर को पसीने से स्मज होने से बचाने के तरीको के बारे में बताते हैं…
Image Source:
यह भी पढ़ें – अपनी आंखों के रंग के हिसाब से चुने बेस्ट आईलाइनर
1. मॉइस्चराइज न करें (Do not Moisturize)-
अक्सर महिलाएं मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल चेहरे पर करती हैं, पर ध्यान रहें कि मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल आप अपनी आंखों के नीचे ना करें, क्योंकि आंखों के नीचे मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन ऑयली हो जाती हैं। जिससे आईलाइनर स्मज हो जाता हैं, तो ऐसे में आप मॉइस्चराइजर के बदले सिर्फ कंसीलर का ही इस्तेमाल करें।