आज के समय में सभी काम को बड़े ही आसान तरीकों से सुलझाया जा सकता है, फिर बात हो ऑफिस की या ऑफिस में पहने जानें वाले ड्रेस की, तो आपने अक्सर देखा होगा कि सभी ऑफिस में फॉर्मल ड्रेंस ही पहनी जाती हैं। जिससे आपका लुक कुछ अलग तरह का नजर आता है, पर जब इसी लुक के साथ आपको किसी पार्टी में ले जाया तो आप सोच में पड़ जाते हैं कि इस ड्रेस के साथ पार्टी जैसी जगह पर कैसे जाया जा सकता है। पर आज हम लाएं है कुछ ऐसे तरीके जिसे आजमांकर आप ऑफिस की फॉर्मल शर्ट को भी पार्टीवेयर बनाकर पार्टी का एन्जॉय कर सकती हैं। तो जानें इसके तरीके..
यह भी पढ़ेः- गर्मियों में मोटी जांघों वाली लड़कियों के लिए स्टाइलिश ड्रेसिंग टिप्स
वैसे तो बाजार में एक से बढ़कर एक कॉलर क्लिप्स देखने को मिलती है। जिसका उपयोग करने के बाद रेट्रो लुक मिलता है, इसे अपनाने के बाद आप में एक अलग से मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक देखने को मिलता है। आप जिस तरह के कपड़े पहनते है उसमें ये क्लीप के साथ आप अलग से स्टाइलिश नजर आने लगते है। अलग-अलग तरीकों से इसका इस्तेमाल करने के बाद आज के समय के सभी यंगस्टर्स अब इन्हें कैज़ुअल और पार्टी सभी जगहों पर एक्सपेरिमेंट्स करने लगे है।
Image Source:
इन क्लिपस का उपयोग करके भी आप आसानी से तैयार हे सकते हैं। बस आपको बाजार में जाकर इसे खरीदने भर की देर है। फिर घर पर लाकर अपने मनमुताबिक इसे लगाकर आप सुंदर लुक पा सकती हैं।
क्या हैं कॉलर क्लिप्स?
पहले के समय में रॉकस्टार्स इन क्लीपस का उपयोग शर्ट व कोट में लगाया करते थे, जिससे उनके कपड़े और अधिक सुंदर दिखने लगते थें, पर आज के समय में ये एक फैशन बन चुका है, लोग अपनी कॉलर पर हर तरह की डिजाइनों के साथ मिलने वाले क्लीप्स लगाना ज्यादा पसंद करने लगे है। ये खूबसूरत क्लिप्स जियोमेट्रिकल शेप्स, पेड़-पौधों, जानवरों और भी ऐसे कई खूबसूरत डिजाइन्स में मिलते हैं, जिन्हें शर्ट की कॉलर में लगाकर सुंदर और स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है। यह क्लीप्स हर साइज में मिलती है।.
Image Source:
यह भी पढ़ेः- पुरानी जींस से बनायें ये 6 स्टाइलिश सामान
यदि आप अपने लुक को और अधिक कूल दिखाना चाहते हैं, तो रफ पैटर्न की शर्ट पर या जींस में डेविल या दिल कार्टून जैसे रोमांटिक फंकी कॉलर क्लिप्स लगा सकते है। ये आपके लुक को और अधिकर स्टाइलिश बनाने का काम करेंगे। यह शर्ट को कैजुअल बनाने के सबसे अच्छे और खास तरीकों में से एक है।
Image Source:
इस स्टाइल को घर पर भी ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए स्टाइलिश चेन को लेकर अपने मुताबिक आकार देकर उसके दोनों किनारों पर अपनी पसंद की क्लिप जोड़ दें। फिर देखिये आपके कपड़ें में कैसे जान आ जाती है।
Image Source:
सर्दियों के समय में आप स्वेटर के लुक को और अधिक जानदार बनाने के लिए इन क्लिप्स का उपयोग कर सकते है। इसको लगाने के बाद आप खुद ही देखेंगे कि आपका स्वेटर में किस तरह का सुंदर लुक देखने को मिलता है।
Image Source:
बच्चों से लेकर बड़ो तक के कपड़ों में इस एक्सपेरिमेंट को किया जा सकता हैं। इसे लगाने के बाद कपड़े में बड़ा ही अच्छा लुक देखने को मिलता है। ये आपके सामान्य से दिखने वाले कपड़ों से लेकर स्वेटर तक को सजाकर आपकी पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव बना देता है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- अपने पुराने टॉप से यूं बनाएं स्टाइलिश बैग