बालों को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए आजकल युवाओं में हेयर कलर का काफी प्रचलन हैं। बालों में कलर करवाने बाद आपका लुक बदल जाता है और आप काफी आकर्षक लगते हैं। लेकिन बालों में कलर करवाने से पहले और बाद में इनकी सही देखरेख करना काफी आवश्यक है। ऐसा करने से लंबे वक्त तक हेयर कलर वैसा ही बना रहता है।
Image Source: explorelifestyle
भले ही आजकल हेयर कलरिंग करना काफी चलन में है लेकिन जरूरी नहीं कि जो हेयर कलर किसी दूसरे के बालों में अच्छा लग रहा है वह आप पर भी अच्छा लगे। इसलिए हमेशा अपनी स्किन टोन और बालों को देखकर ही अपने लिए हेयर कलर का चुनाव करें। आपको बाज़ार में ब्राउन, लाइट रेड, गोल्डन और बर्गेंडी जैसे कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। लेकिन लंबे समय तक बालों में कलर टिका रहे, इसके लिए इन बातों का हमेशा ख्याल रखें।
इस तरह रखें लंबे वक्त तक बालों में हेयर कलर बरकरार –
1. कलर करवाने से पहले बालों को शैंपू कर लें। अगर आपके बाल चिपचिपे होंगे, तो उनमें ठीक तरह से कलरिंग नहीं हो पाएगी। अगर कलर हो भी जाए, तब भी लंबे समय तक नहीं टिक पाएगा।
2. बालों में अगर मेहंदी लगी है तो अभी बालों को कलर ना करें। मेहंदी लगे बालों में कलर अच्छी तरह नहीं चढ़ पाता। इसलिए जब बालों से मेहंदी का रंग हट जाए उसके बाद ही बाल कलर करें।
3. जब बालों में कलर हो जाए तो उनपर हेयर ग्लॉस लगवाएं। इससे अधिक दिनों तक बालों में कलर टिका रहेगा। लेकिन ध्यान रखें कि हेयर ग्लॉस का उपयोग आपको बाल कलर करवाने के 10 मिनट बाद ही करना है, नहीं तो इसका असर ख़त्म हो जाएगा।
Image Source: blogspot
4. कोई नया रंग ट्राई करने से पहले उसे पहले अपनी कोहनी पर लगा कर देखें। इसके बाद इसे 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और समय पूरा होने पर धो दें। अगर इसके बाद आपको स्किन पर किसी तरह का कोई रिएक्शन या खुजली हो तो हेयर कलर का ब्रेंड बदल लें।
5. अगर सर की त्वचा पर फोड़े-फुंसियां या किसी तरह का घाव हो तो बाल कलर ना करें। केमिकल्स के प्रयोग से यह समस्या और अधिक बढ़ सकती है। अगर त्वचा सेंसटिव है, तो किसी हेयर स्टाइलिस्ट की सलाह लें। वह आपको आपके बालों के टेक्सचर के अनुसार सही कलर बताएगा।
6. बालों को कलर करने के लिए हमेशा डेमी परमानेंट कलर का ही प्रयोग करें। यह लंबे वक्त तक बालों में हेयर कलर को बरकरार रखता है। वरना सिर्फ 30 शैंपू तक ही कलर बालों में टिक पाता है।
Image Source: ionathome
7. बाल धोने के लिए केवल कलर प्रॉटेक्टिव शैंपू ही उपयोग करें। इस शैंपू के इस्तेमाल से कलर लंबे वक्त तक बालों में रहेगा। कलर किए हुए बालों पर हार्श शैंपू या फिर एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल ना करें।
8. शैंपू के बाद बालों की कंडीशनिंग करें। इससे बाल शाइनी बने रहते हैं। साथ ही बाल सूरज की हानिकारक रेज़ से भी बचे रहते हैं। अगर आपके बाल डैमेज और ड्राई हैं तो कभी-कभी आप हेयर सीरम का उपयोग भी कर सकती हैं।
9. अगर आप अपने बालों को स्ट्रेट या कर्ली करवाने का मन बना रही हैं, तो बाल कलर करवाने के दो या तीन हफ्ते पहले ऐसा करवाएं। दोनों चीज़ें एक साथ करवाने से बचें। इतने अधिक केमिकल्स के एक साथ प्रयोग से आपके बाल खराब भी हो सकते हैं।
Image Source: com
10. सप्ताह में एक बार बालों को स्पा ट्रीटमेंट दें। इससे बाल हेल्दी बनें रहते हैं और कलर भी काफी वक्त तक फेड नहीं होता।
11. हफ्ते में कम से कम एक बार बालों में तेल जरूर लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलता है और वह मजबूत बनते हैं। साथ ही इससे बाल ड्राई नहीं होते और उनका झड़ना भी रूक जाता है। स्विमिंग पर जाने से पहले सावधानी बरतें। दरअसल, स्विमिंग पूल के पानी में क्लोरीन होता है, जो कलर्ड हेयर को नुकसान पहुंचा जा सकता है। इसलिए स्विमिंग पर जाने से पहले बालों को टाइट बांध लें और कैप पहन लें। यह सब करने के बाद ही स्विमिंग पूल में जाएं।
12. बालों को कभी गर्म पानी से ना धोएं। इससे बाल खराब होते हैं। साथ ही बालों से कलर भी उतर जाता है। इसलिए बाल धोने के लिए हमेशा ठंडा या हल्के गर्म पानी का ही उपयोग करें।
Image Source: com
इन असरदार तरीकों को अपनाकर आप लंबे वक्त तक अपने बालों में हेयर कलर को बरकरार रख सकती हैं।