आपने अब तक बालों पर कई तरह के तेलों का इस्तेमाल किया ही होगा। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहें हैं कि आप किस तरह से अदरक के तेल का इस्तेमाल कर अपने बालों को बेहतरीन बना सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगी कि अदरक का तेल किस तरह से हमारे बालों के लिए उपयोगी होता है। हर महिला को मजबूत और लंबे बाल पसंद होते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि महज अदरक के तेल से आप कैसे अपने बालों को बेहतर बना सकती हैं।
यह भी पढ़ेः लौकी और अदरक का जूस पीने से शरीर में होते हैं कई फायदें
1 बालों का गिरना करें कम (Hair Fall)
आप अपने बालों पर अदरक के एक टुकड़े से मालिश करें, ऐसा करने से आप अपने बालों को गिरने से रोक सकती हैं। अदरक के रस को स्केल्प में 10 से 15 मिनट पहले लगा लें, ऐसा करने के बाद आप अपने बालों को शैम्पू से धो लें।
image source:
2 रूसी (Dandruff)
अदरक का तेल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो कि स्केल्प की त्वचा में सीबम के उत्पादन को रोकने में मदद करता है, और इससे रूसी का खतरा भी कम हो जाता है।
image source:
3 स्केल्प में हुए घावों को भरें (Scalp wounds)
कभी कभार सिर में रूसी होने के कारण हमारे सिर में काफी घाव बन जाते हैं। इसी के साथ कभी कभार स्केल्प में मुंहासे भी हो जाते हैं, इनका उपचार करने के लिए अदरक का तेल काफी मददगार होता है।
image source:
यह भी पढ़ेः कफ से राहत पाने के लिए अदरक और नमक का करें सेवन
4 बालों में चमक (Shiny Hair)
ऑलिव ऑयल में आप अदरक के तेल को मिला लें और फिर इसे अपने बालों में लगाएं। फिर इसे रात भर स्केल्प में लगा रहने दें। ऐसा करने से बाल चमकदार होने लग जाते हैं।
image source:
5 रूखे बाल (Dry Hair)
अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो ऐसे में आप आर्गन ऑयल में अदरक के रस की कुछ बूंदें मिला लें। इसके बाद इसे बालों में रातभर लगा रहने दें और सुबह उठकर शैम्पू और कंडीशनर से अपने बालों को धो लें। ऐसा करने से बालों में किसी भी तरह का डैमेज नहीं होगा और बालों को पोषण भी मिलता रहेगा।
image source:
यह भी पढ़ेः बालों की ग्रोथ के लिए अपनाएं अदरक और सिरका