महिलाओं को सुंदर और बेदाग चेहरे की चाहत होती हैं और वे अपने चेहरे को सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं, लेकिन त्वचा की खूबसूरती हमारे होठों को खूबसूरत बनाए बिना पूरी नहीं हो सकती।
अक्सर हमें लगता हैं कि हर रोज लिप बाम लगा लेने से ही होठों पूरी केयर हो जाती है, लेकिन आपका ऐसा सोचना बिल्कुल भी गलत हैं, क्योंकि ये आपके होठों की खूबसूरती को बढ़ाने के बजाय कम करता है, आइए जानते हैं होठों की खूबसूरती को कैसे बनाए रखें और इनकी कैसे देखभाल करें..
Image Source:
यह भी पढ़ें – फेसवॉश के दौरान न करें यह छोटी-छोटी गलतियां
1. जब भी बाहर जाएं लिपस्टिक लगाएं
आप जब भी बाहर जाएं अपने होठों को बाहर की गंदगी से बचाने के लिए अपने होठों पर लिपस्टिक का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि इससे आपके होठों को एक प्रोटेक्टिव लेयर मिलती है और ये डैमेज होने से बच जाते हैं। ध्यान रहें कि हमेशा अच्छे ब्रैंड वाली लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें और साथ ही सोने से पहले अपने होठों पर से लिपस्टिक को हटाना ना भूलें।
Image Source:
2. होठों की मसाज करें
यदि आप भी खूबसूरत और हेल्दी होंठ पाना चाहती हैं, तो हर रोज दो से तीन मिनट तक अपने होठों पर एक बर्फ के टुकड़े को कपड़े में बांधकर अपने हल्के हाथों से रगड़े, क्योंकि इससे ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ेगा, जिससे आपके होंठ खूबसूरत और हेल्दी बनेंगे। इसके अलावा आप चाहें तो बादाम तेल या नारियल तेल से भी अपने होठों को मसाज कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – त्वचा की फर्मनेस को बनाए रखने के लिए अपनाएं यह उपाय
3. लोकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें
ध्यान रहें कि आप कभी भी कोई लोकल ब्रैंड के लिप बाम या लिपस्टिक ना खरीदें, क्योंकि इससे आपको इरिटेशन या एलर्जी जैसी परेशानी हो सकती हैं। जैसे आप अपने चेहरे के लिए ब्रैंडेड प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल में ही यकीन रखती हैं, ठीक उसी तरह अपने होठों के लिए भी ब्रैंडेड प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।
Image Source:
4. बार-बार होठों को जीभ से ना छुएं
आपको बता दें कि बार-बार होठों को जीभ से छूने या चबाने से आपके होठों में मौजूद प्रोटेक्टिव बैरियर को नुकसान पहुंचता हैं और साथ ही साथ होंठ रूखे भी हो जाते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – चेहरे को धोते समय कभी ना करें यह गलतियां