मेकअप प्रॉडक्ट्स को फ्रिज में रखने से उनका रंग और आकार सही रहता है और आप उनका इस्तेमाल लंबे समय तक कर सकती हैं। जी हां, हम जानते हैं कि आप अभी तक ड्रेसिंग टेबल में अपने मेकअप प्रॉडक्ट्स को रखती होंगी, लेकिन अब से आप भी मेकअप प्रॉडक्ट्स को फ्रिज में रखना शुरू कर देंगी। हम आपको बता दें कि ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को सुरक्षित रखने के लिए आप उन्हें फ्रिज में रखना कभी ना भूलें। आइए आपको बताते हैं कि आप किन प्रॉडक्ट्स को फ्रिज में रख सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की इस सच्चाई पर जरूर गौर करें
1. परफ्यूम
परफ्यूम को हमेशा ठंड़ी और सूखी जगह पर रखना चाहिए और इसके लिए फ्रिज ही ऐसी जगह है जहां पर आप परफ्यूम को रख सकती हैं। आप इसे फ्रिज के शेल्फ में रख सकती हैं। फ्रिज के शेल्फ में रखकर परफ्यूम की लाइफ बढ़ जाती है।
image source:
2. नेल पॉलिश
नेल पॉलिश एक ऐसा मेकअप प्रॉडक्ट है जिसे आप फ्रिज में रख सकती हैं। नेल पॉलिश फ्रिज में रखने से इसका रंग खराब नहीं होता है।
image source:
यह भी पढ़ेः लेंस लगाने के बाद आंखों के मेकअप में इस तरह बरतें सावधानी
3. फेशियल मास्क
फेशियल मास्क को हमेशा फ्रिज में ही रखें। इसमें ऐसे पदार्थ होते हैं, जो बाहरी तापमान में खराब हो जाते हैं। इसलिए अगर आप इस मास्क को लंबे समय तक बचाना चाहती हैं तो इसे फ्रिज में रखें।
image source:
यह भी पढ़ेः इन 21 तरीकों से अपने मेकअप प्रॉडक्ट्स को करें स्टोर
4. लिपस्टिक
लिपस्टिक का इस्तेमाल लंबे समय तक करने के लिए आप इसे फ्रिज में जरूर रखें। गर्मी के बढ़ जाने से लिपस्टिक के पिघलने का खतरा बना रहता है, जिसके कारण लिपस्टिक का रंग खराब हो सकता है, इसलिए इसकी नमी बनाएं रखने के लिए लिपस्टिक को फ्रिज में ही रखें।
image source:
यह भी पढ़ेः मेकअप के बिना भी आप दिख सकती हैं आकर्षक, जानें कैसे?
5. आई क्रीम्स
हम सभी इस बात को बखूबी जानती हैं कि आंखों के नीचे कोल्ड क्रीम लगाने से त्वचा तरोताजा हो जाती है, इससे त्वचा में नमी बनी रहती है। कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करके आंखों की सूजन कम हो जाती है।