अक्सर हम अनुभव करते हैं कि जिनके घुंघराले बाल होते हैं वो सीधे बालों की ख्वाहिश रखते हैं और जिनके सीधे होते हैं वे घुंघरालों बालों की। इस नकल में महिलाएं हेयर जेल या फिर पार्लर पर हज़ारो रुपयों की बली चढ़ा देती हैं। इससे बाल अपनी चमक खो देते हैं और बाल बेजान हो जाते हैं। हर महिला चाहती हैं की उनके बाल सुंदर, चमकदार और हो और बालों के पोषण में कोई कमी न रहे। इस दौड़ में महिलाएं हर नुस्खा अजमाती हैं पर शायद ही आपको सारे उपाय पर्याप्त लगते होंगे. गौरतलब है कि बालों का कोई एकमात्र उपाय नहीं हैं, जरुरी नहीं की जो उपाय एक के लिए कारगर साबित हों वो दूसरे के लिए भी हो। बालों को धोने से लेकर संवारने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है, पर जब बात आती हैं घुंघराले बालों की तो मुसीबत दोगुना हो जाती हैं।
Image Source: https://scstylecaster.files.wordpress.com/
घुंघराले बाल जितने देखने में खूबसूरत लगते हैं, उतना ही मुश्किल होता हैं उनको सही सलामत रखना। ऐसे बालों में बहुत अधिक सहन-शक्ति की जरुरत होती हैं। अगर आपके बाल भी घुंघराले हैं तो आपके लिए ये उपाय फायदेमंद साबित हो सकते हैं-
1-बालों की मसाज है बेहद जरुरी
ज्यादातर मामलों में देखा गया हैं की घुंघराले बाल बहुत ड्राई होते हैं, ऐसे में बालों की मसाज बेहद जरुरी हो जाती है। घुंघराले बालों में विशेष तौर पर ध्यान रखना होता हैं क्योंकि ऐसे बालों में स्कल तक तेल आसानी से नहीं पहुंच पाता हैं। जसकी वजह से बालों को पोषण नहीं मिल पाता हैं, तो घुंघराले बालों में अच्छी मसाज जरुरी हैं
Image Source: https://www.holisticvanity.ca/
2-कंडिश्नर का करें इस्तेमाल-
आमतौर पर हर महिला कंडिश्नर का इस्तेमाल करने लगी हैं। जिनके घुंघराले बाल होते हैं उनके लिए कंडिश्नर लगाना बेहद जरुरी हो जाता हैं। इससे बाल कम उलझते हैं औऱ टूटेंगे भी कम।
Image Source: https://curious-soapmaker.com/
3-बार-बार ब्रश करने से बचें-
ऐसे बालों में बार-बार कंघी करने से बाल टूटते हैं। सीधे बालों में ज्यादा टैंगिल्स नहीं होते तो आप उन्हे बार-बार कंघी कर सकते हैं, लेकिन घुंघराले बालों में आपके लिए नुकसानदायक हो सकता हैं
Image Source: https://blogs.sun-sentinel.com/
4-एलोवेरा का करें इस्तेमाल-
एलोविरा सिर्फ चेहरे के लिए ही नहीं बालों के लिए भी लाभदायक होता हैं। 2 चम्मच गोले का तेल, 4 चम्मच एलोवेरा जैल और 3 चम्मच दही का पेस्ट बना कर आधे घन्टे के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से आप देखेंगी की आपके बाल चमकदार और पहले से मुलायम हो जाएंगे।
Image Source: https://www.gyanherbal.in/
5-जब बाल हल्के गीले हो तभी सुलझा लें-
अकसर हमें ये सलाह दी जाती है कि जब आपके बाल गीलें हो तो आप उसे न सुलझाएं, पर ऐसा घुंघराले बालों के साथ नहीं है। अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आप हमेशा हलके गीले बालों में सुलझालें, इससे आपके बाल कम टूटेंगे और उलझेंगे भी कम।
Image Source: https://www.justcurly.com/
6-टॉविल का न करें इस्तेमाल-
महिलाएं अकसर बाल शैम्पू करने के बाद अपने बाल टॉविल से रगड़ती हैं, जिससे बाल रफ हो जाते हैं और टैंग्लिस बन जाते हैं।
Image Source: https://i2.wp.com/
7-आसान हेयर स्टाइल अपनाएं-
जिनके सीधे बाल होते हैं उन्हे हर रोज़ नए-नए हेयर स्टाइल सोचने पड़ते हैं, पर घुंघराले बाल अपने में ही एक अलग हेयर स्टाइल हैं। घुंघराले बालों में मुश्किल हेयर स्टाइल बनाना मुसीबत को न्योता देना साबित हो सकता हैं