अगर आपके प्रसव का समय नजदीक आ रहा हो, तो ऐसे में यह चिंता लगी रहती है कि पता नहीं कब अस्पताल जाना पड़ें। ऐसे में आप बेकार की चिंता करने के बजाय अभी से अपने लिए कुछ बैग तैयार कर लें। ऐसा करने से आपकी चिंता थोड़ी कम हो जाएगी। प्रसव से पहले ही कुछ सामान तैयार कर लेना चाहिए क्योंकि बाद में हड़बड़ाहट में कोई काम नहीं हो पाता है। आइए आपको बताते हैं कि आपको प्रसव से पहले किस तरह से तैयारियां करनी चाहिए।
Image Source:
यह भी पढ़ेः प्रसव के दौरान इन कारणों से हो जाती है मां की मृत्यु
1. अपनी जरूरत का सामान
बच्चे को जन्म देने के बाद एक मां को कई चीजों की जरूरत होती है। ऐसे में आप इन सारी चीजों को पहले से ही अपने बैग में रख लें। आप बैग में कपड़े, नर्सिंग ब्रा, चप्पल, सैनेटरी नैपकिन आदि को रख लें।
Image Source:
2. स्नैक्स रखना ना भूलें
बच्चा पैदा होने का समय हमें नहीं पता होता है। ऐसे में आप अस्पताल जाने से पहले ही एक बैग में बिस्किट, पानी, जूस और नमकीन रख लें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः सी-सेक्शन प्रसव के बाद राहत पाने के सरल उपाय
3. अपनी निजी चीजें तैयार कर लें
आप अपनी रोजमर्रा की जरूरत की चीजों को इकट्ठा कर लें। इसके बाद आप इन्हें अपने बैग में रख लें। आप टूथपेस्ट, टूथब्रश, रूमाल, तेल, लोशन और मौसम के अनुसार चादर रख लें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः क्या गर्भावस्था के दौरान कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
4. बच्चे की जरूरत का सामान भी रखें
बच्चा होने के बाद आपको बच्चे के सामान की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में आप एक छोटे से बैग में टॉवल, पाउडर, कपड़े और नैपी रख लें।