प्यार वो अनुभूति होती है जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है, पर फिर भी इसे व्यक्त करने के लिए हम अलग-अलग तरीके खोजते हैं। प्रपोज़ डे (8 फरवरी) के दिन आप अपने प्यार का इजहार बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते हैं। ‘वैलेंटाइन वीक’ अपने प्रेम को इजहार करने वाला वो खास सप्ताह है, जिसमें प्रेमी और प्रेमिका के बीच छिपे प्यार को नजदीकियां मिल जाती हैं।
वैलेंटाइन-डे अब बहुत करीब है। ऐसे में अपने वैलेंटाइन-डे को खास बनाने के लिए सभी युवाओं को हमेशा ही यह चिंता लगी रहती है कि इसे किस तरह से स्पेशल बनाकर, पार्टनर से अपने प्यार का इजहार किया जाए। आज हम आपकी इसी समस्या को समझते हुए इसका हल लेकर आए हैं, हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनसे आप अपने वैलेंटाइन-डे को स्पेशल बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
Image Source:
यह भी पढ़ेः-प्यार में ”आई लव यू” से भी ज्यादा मायने रखती हैं ये बातें
वैलेंटाइन-डे पर इन टिप्स से करें प्यार का इजहार…
1. रेड रोज-
रेड रोज यानि की लाल गुलाब के फूल को हमेशा से ही प्यार की सौगात माना गया है। लड़कियों को तो यह फूल बहुत ही ज्यादा पसंद होते हैं। इसलिए वैलेंटाइन-डे के मौके की शुरूआत में आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को लाल रंग का गुलाब देकर करें और यदि आप उस दिन पहली बार अपने प्यार को इजहार कर रहें हैं तो बस लाल गुलाब देकर वो तीन जादुई शब्द बोल दीजिए।
Image Source:
2. रोमांटिक डिनर डेट-
अब यह दिन खास है तो हमें इसे खास जगह पर ही मनाना चाहिए ताकि कुछ खास यादें हमारे साथ रहें। इस दिन समुद्र किनारे किसी रेस्टोरेंट पर आप अपनी डिनर डेट प्लान करें। अपने लव वन को लंच या डिनर पर वहां ले जाएं और अपने उनका पसंदीदा खाना ही ऑर्डर करें।
Image Source:
3. फीलिंग्स शेयरिंग-
आपकी रिलेशनशिप को काफी वक्त हो चुका हो और अब आप इसे शादी तक ले जाना चाहते हों, तो इस दिन से बेहतर कोई और दिन नहीं हो सकता। वैलेंटाइन के स्पेशल मौके पर अपनी फीलिंग्स को शेयर करें। उन्हें बताएं कि आप अपनी आने वाली जिंदगी उनके साथ ही बिताना चाहते हैं। यह दिन अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करने का भी बेस्ट दिन होता है। आप चाहें तो गाने के जरिए भी अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं। गाना गाना नहीं भी आता है तो रोमांटिक म्यूजिक लगाकर अपने लफ्जों में ही दिल की बात कह दें।
Image Source:
4. स्पेशल गिफ्ट्स-
अगर आप वैलेंटाइन-डे को बेहद खास बनाने की कोशिश में जुटे हैं तो ऐसे में गिफ्ट्स आपकी मदद कर सकते हैं। आखिरकार गिफ्ट्स मिलने पर कौन खुश नहीं होता। मार्केट में कई तरह के ग्रीटिंग्स मिलते हैं। इसके अतिरिक्त आप चॉकलेट्स, हैंड वॉच या कोई भी क्रिएटिव गिफ्ट का चुनाव कर सकते हैं। यदि आपको सामने वाले के साथ समय बिताए लंबा वक्त हो चुका हो तो आप उन्हें अपने और उनके फोटोज की फ्रेम बनवा कर भेंट में भी दे सकते हैं।
Image Source:
5. फन और मस्ती-
यदि आप अपना पहला वैलेंटाइन सेलिब्रेट कर रहें हैं और आपके रिलेशन को ज्यादा वक्त नहीं हुआ हो, तो शायद आपके लिए बात करने के लिए कुछ ना रहें और आपकी डेट बोरिंग हो जाए। इसलिए थोड़ा फन और मस्ती भी जरूरी है। आप अपनी फ्रेंड को मूवी पर ले जाएं और बाद में कॉफी पर ले जाएं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः-इन तरीकों से पहचानें कि हो गया है प्यार
6. रोमांटिक प्रपोजल-
रोमांटिक प्रपोजल के लिए आप उन्हें खत भेज सकते हैं। यह तरीका थोड़ा पुराना है, लेकिन आपके हाथों से लिखा हुआ लेटर उन्हें काफी पसंद आएगा। आप लेटर में उन्हें बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
Image Source:
7. वीडियो के माध्यम से करें प्रपोज-
वैसे आज-कल समय टेक्नोलॉजी वाला हो गया है तो हम आपको बताना चाहते हैं कि अपनी एक वीडियो बनाकर, उसमें उन्हें प्रपोज का मैसेज रिकॉर्ड करके आप यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकते हैं। फिर उस वीडियो का लिंक आप अपने चाहने वाले को दे दें। यह तरीका सच में आपके प्यार को बहुत पसंद आएगा। लेकिन अगर आप को ये लग रहा हो कि पार्टनर की ओर से न का जवाब भी मिल सकता है, तो ऐसे में आप उनकी प्राईवेसी का भी पूरा ख्याल रखें और वीडियो में उनके नाम को या उनकी पहचान को उजागर न करें।