खूबसूरत सुदंर आंखे चेहरे की खूबसूरती तो बढ़ाती ही है, साथ ही में हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेती हैं। लेकिन आंखों की खूबसूरती मेकअप करने से ही झलके ये जरूरी नहीं है। यदी आपकी आंखे प्राकृतिक रूप से ही सुंदर हो तो मेकअप भी इसके आगे फेल हो जाता है, लेकिन कुछ कारण ऐसे होते है जो आपकी आंखों को बदसूरत सा बनाने का काम करते हैं, जैसे ऑफिस में काम का लगातार प्रेशर होना, नींद ना आना, तनाव का बढ़ना, इनसे हमारी आंखे थकी-थकी लगती है। जिससे चेहरे की सुंदरता खो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहें हैं जिससे आप अपनी आंखों की खोई हुई चमक को मिनटों में वापस पा सकती हैं। जानें इन टिप्स के बारें में…
Image Source:
यह भी पढ़े : इन 9 मेकअप टिप्स से खुद को संवारे
1. आईब्रो पेंसिल
आंखों में थकान आने से चेहरे की सुंदरता भी इसमें खो सी जाती है, यदि आप अपनी आंखों पर आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करेंगी, तो इससे आंखों की थकान को आसानी से छिपाया जा सकता है। इसके साथ ही आपको अपना नया लुक भी देखने को मिलेगा।
Image Source:
2. ठंडे खीरे के स्लाइस
आंखों की थकान दूर करने के लिए खीरे की स्लाइस का प्रयोग करें, इससे आंखों की पलकों पर रखने से थकान तो दूर होगी ही, साथ में आपको आखों से संबंधित कई बीमारियों से भी राहत मिलेगी।
Image Source:
3. आईशैडो
आंखों पर आईशैडो का इस्तेमाल करने से इसकी सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है। इसलिए जब भी आपकी आखे थकी-थकी सी महसूस हो, तो आप इस तरह का आईशैडो लगाएं। जिससे आखें फ्रेश सी दिखने के साथ सुंदर भी लगे।
Image Source:
4. क्लीनजिंग और मॉइस्चराइजर
आंखों पर ठंडे पानी के छिंटे मारने से भी आंखों को ठंडक मिलती है। इसके अलावा मॉइस्चराइजिंग क्रीम का उपयोग आंखों के आस-पास करते हुए मसाज करें। इससे ब्लड का सर्कुलेशन तेजी से होगा। जिससे आंखों को काफी राहत महसूस होगी और आंखों की थकान भी दूर हो जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़े : आंखों की सूजन बढ़ने के कारण और उसके उपाय