आंखों की रोशनी का कमजोर हो जाना अब कोई बड़ी बात नहीं हैं। ज्यादा टी.वी. देखने से, मोबाइल पर लगे रहने से या ऑफिस में घंटों कम्प्यूटर पर काम करने से आंखें कमजोर हो जाती हैं और दूर या नजदीक की चीजे धुंधली नजर आती हैं। जिसे ठीक करने के लिए लोग चश्मा लगाते हैं। चश्मा लगातार लगाने से आंखों ठीक तो दिखाई देता हैं, परन्तु चश्मे का नाक पर दबाव बन जाता हैं। जिससे नाक के ऊपर दाग या निशान बन जाता हैं, जो देखने में काफी खराब लगता हैं। कमजोर आंखों वाले लोग चश्मा लगाना बंद तो नहीं कर सकते, पर कुछ उपाय करके नाक पर पड़ने वाले निशानों से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे..
यह भी पढ़ें – चश्मा पहनकर दिखना हो अट्रैक्टिव, तो अपनाएं ये खास ट्रिक्स
1. खीरा (Cucumber)-
आपको बात दें कि खीरा चेहरे के दाग-धब्बो को दूर करने के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इसके प्रयोग से चश्मे के कारण नाक पर पड़ने वाले निशान को भी दूर किया जा सकता हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप प्रतिदिन खीरे के स्लाइस को प्रभावित जगह पर रगड़े, जिससे ये निशान जल्दी साफ हो जाएगा। इसके अलावा टमाटर और खीरे के रस को मिलाकर भी नाक पर लगा सकती हैं।
image source:
2. शहद, दूध और जौ का आटा (Honey, milk and Barley flour)-
अगर लगातर चश्मा पहनने के कारण नाक पर निशान पड़ गए हैं, तो ऐसे में आप सबसे पहले शहद, दूध और जौ का आटा का मिश्रण तैयार कर लें, फिर इस मिश्रण को नाक पर पड़े निशान पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें। यदि आप कुछ दिनों तक इस मिश्रण को लगातार प्रयोग करती हैं तो जल्दी नाक के निशान साफ हो जाएंगे। इसके अलावा नाक की डेड स्किन भी निकल जाएगी।
यह भी पढ़ें – बासी थूक की मदद से ऐसे हटाएं अपनी आंखों से चश्मा
3. गुलाब जल (Rose water)-
त्वचा की कई परेशानियों को दूर करने में गुलाब जल बहुत ही फायदेमंद हैं। यह नाक पर पड़े निशान को भी दूर करने में मदद करता हैं। इसके लिए गुलाब जल को कॉटन की मदद से नाक पर इस्तेमाल करें।
image source:
4. सेब का रस (Apple juice)-
लगातार चश्मा पहनने की वजह से नाक पर दाग पड़ जाते हैं, तो ऐसे में आप सबसे पहले सेब का रस निकाल लें और उसमें पानी मिलाएं, फिर नाक के निशान पर अच्छे से मसाज करें। आपको बता दें कि इससे बहुत जल्दी निशान दूर हो जाएंगे। इसके अलावा इससे ब्लैकहेड्स की समस्या से भी निजात मिलती हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – चश्मा पहनने वाली लड़कियों के लिए 6 मेकअप टिप्स