सर्दियों के आते ही घर की अलमारी सभी ऊनी कपड़ों से पूरी तरह भर जाती है। ये ऊनी कपड़े ही सर्दी से हमारी रक्षा करते हैं पर इन्हें बचाना काफी मुश्किल सा हो जाता है, क्योंकि इन कपड़ों का रखरखाव काफी अच्छी तरीके से करना होता है। इनको वॉश करने से लेकर इन्हें रखने के तरीके तक में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ती है। यदि इन कपड़ों की सही केयर न की जाए तो ऊनी कपड़ों में रोएं ऊठ जाते हैं। इनकी क्वालिटी के खराब होने पर इनको पहनने में भी अच्छा नहीं लगता है, आइए जानते है गर्म कपड़ों के रखरखाव के कुछ खास उपाय।
Image Source:
यह भी पढ़े : ऊनी कपड़ों में लग जाए दाग तो घबराए नहीं, ऐसे करें उसे साफ
धुलाई का सही तरीका
1. सबसे पहले ऊनी कपड़ों को वॉश करने के लिए इस बात का विशेष ख्याल रखें कि इनमें उपयोग किया जानें वाला पानी न ज्यादा ठंड़ा हो और न ज्यादा गर्म। गुनगुने पानी में ही कपड़ों को धोना चाहिए।
Image Source:
2. इन कपड़ों को वॉश करने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का ही उपयोग करें।
3. डिटर्जेंट को डालने के लिए इसका पानी ठंड़ा रखें। इससे कपड़ों के सिकुड़ने की संभावना कम होती है।
Image Source:
3. इन कपड़ों को साफ करने के बाद ज्यादा धूप वाली जगह पर ना सूखाएं और कपड़ों को उल्टा करके डालें।
4. यदि आपके ऊनी के कपड़ों में सिंकुडन आ गई है तो इसे दूर करने के लिए इनमें थोड़ी भाप लगा दें, इसके बाद फर्श पर फैलाकर सुखा लें।
5. ऊन के कपड़ों को आप हमेशा फिटकरी के पानी में धोएं इससे इन कपड़ों का रंग बना रहता है और यह लंबी उम्र तक चलते है।
6. कपडों के सिकुड़ने पर इन्हें धोने से पहले पानी में 1 चम्मच ग्लिसरीन या सिरका डालकर मिला लें, फिर इन कपड़ों को इसमें थोड़ी देर के लिए डला रहने दें।
यह भी पढ़े : कपड़ों को रखें नए जैसा इन 5 असरदार तरीकों से
ऊनी कपड़ों से दाग ऐसे करें दूर
1. ऊनी कपड़ों पर यदि किसी फल के रस के दाग लग गए हों तो इस दाग पर ग्लिसरीन लगा कर धो लें। इससे दाग जल्द ही छूट जाएगा।
2. कपड़ों पर कीचड़ के दाग को दूर करने के लिए इन्हें अमोनिया वाले पानी में डालकर दाग छुड़ाएं।
3. ऊनी कपड़ों पर यदि शराब गिर गई है तो इस दाग को साफ करने के लिए आप सोड़े वाले पानी का उपयोग करें। जल्द ही दाग से छुटकारा मिल जाएगा।
4. स्याही के पड़े निशानों को साफ करने के लिए आप दाग पर टमाटर के रस का प्रयोग करें इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें।
Image Source:
5. तेल के पड़े दाग को साफ करने के लिए खट्टी दही को दाग वाली जगह पर लगाते हुए हल्के हाथों से रगड़ें। फिर पानी से साफ कर लें।
6. चाय या कॉफी के पड़े दाग को साफ करने के लिए उस स्थान पर तुरंत चीनी लागकर रगड़ें। इससे दाग हल्का हो जाएगा।
7.चॉकलेट के निशान को साफ करने के लिए स्पंज का प्रयोग करें, इसे ठंड़े पानी से गीला करके दाग वाली जगह पर लगाते हुए छुड़ाने की कोशिश करें।
8. ऊनी कपड़ों पर लगा जिद्दी दाग यदि नहीं छूट रहा हो तो उस स्थान पर पैट्रोल लगाकर दाग को साफ करें। इसका उपयोग करने से जिद्दी से जिद्दी दाग भी साफ हो जाएंगे।
यह भी पढ़े : वॉशिंग पाउडर में नमक डालकर कपड़े धोने से कपड़े होंगे चमकदार
ऐसे करें देखभाल
1. ऊनी कपड़ों अलमारी पर रखते समय इन्हे हैंगर में लटकाकर कभी ना रखें। इससे इनकी फिटिंग खराब हो जाती है। इन्हें हमेशा तह लगाकर रखें।
2. गर्म कपड़ों अक्सर फफूंद या कीड़ों के लगने का डर ज्यादा रहता है। इनको सुरक्षित रखने के लिए हमेशा अखबार में लपेट कर रखें।
3. ऊनी कपड़ों को ड्रायर में सूखाने से ये ढीले होने लगते है।
Image Source:
4. ऊनी कपड़ों पर यदि रोएं ज्यादा आने लगें तो इन्हें आप रेजर की मदद से दूर कर सकती हैं।
Image Source:
5. ऊनी कपड़ों में यदि प्रेस करना हो तो इसके लिए स्टीम आयरन का ही उपयोग करें।
Image Source:
6. कपडों के सिकुड़ने पर इन्हें धोने से पहले पानी में 1 चम्मच ग्लिसरीन या सिरका डालकर मिला लें, फिर इन कपड़ों को इसमें थोड़ी देर के लिए डला रहने दें।
2. कपड़ों पर कीचड़ के दाग को दूर करने के लिए इन्हें अमोनिया वाले पानी में डालकर दाग छुड़ाएं।
3. ऊनी कपड़ों पर यदि शराब गिर गई है तो इस दाग को साफ करने के लिए आप सोड़े वाले पानी का उपयोग करें। जल्द ही दाग से छुटकारा मिल जाएगा।
4. स्याही के पड़े निशानों को साफ करने के लिए आप दाग पर टमाटर के रस का प्रयोग करें इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें।
6. चाय या कॉफी के पड़े दाग को साफ करने के लिए उस स्थान पर तुरंत चीनी लागकर रगड़ें। इससे दाग हल्का हो जाएगा।
7.चॉकलेट के निशान को साफ करने के लिए स्पंज का प्रयोग करें, इसे ठंड़े पानी से गीला करके दाग वाली जगह पर लगाते हुए छुड़ाने की कोशिश करें।
8. ऊनी कपड़ों पर लगा जिद्दी दाग यदि नहीं छूट रहा हो तो उस स्थान पर पैट्रोल लगाकर दाग को साफ करें। इसका उपयोग करने से जिद्दी से जिद्दी दाग भी साफ हो जाएंगे।
3. ऊनी कपड़ों को ड्रायर में सूखाने से ये ढीले होने लगते है।