अगर आपके ऊनी कपड़ों में दाग लग जाए तो ऐसे में आप काफी परेशान हो जाती होंगी, क्योंकि ऊनी कपड़ों पर अगर ब्रश लगाकर उस दाग को साफ करने लगे तो ऐसे में कपड़ा ही खराब हो सकता है, इसलिए आप इन कपड़ो में ब्रश का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि हमारे द्वारा बताए तरीकों का इस्तेमाल करें। अब आपको ऐसे में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आज आपके लिए ऐसे तरीके लेकर आए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने ऊनी कपड़ों में लगे दाग को साफ कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः गर्मियों के कपड़ों को ठंड में पहनकर कुछ यूं दूर करें अपनी सर्दी
1. पानी में भिगो कर रखें
ऊनी कपड़ों में दाग लग जाए तो ऐसे में आप सादे पानी में सर्फ डालकर उसे कुछ देर तक भिगोकर रखें। फिर इसे कुछ देर के बाद साफ कर लें। इससे दाग निकल जाएगा। इस बात का ध्यान रखें कि जिस पानी में आप कपड़े को भिगो रहीं हैं, वह ज्यादा गरम ना हो, क्योंकि इससे वुलेन कपड़ा सिकुड़ भी सकता है।
Image Source:
2. दाग लगते ही धो लें
ऊनी कपड़ों में अगर चाय या सब्जी गिर जाए तो आप उसी समय गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। ऐसा करने से दाग मजबूत नहीं होगा और आप आसानी से दाग से छुटकारा पा सकती हैं।
Image Source:
3. ऊनी कपड़े को उल्टा करके धोएं
ऊनी कपड़ों को धोने से पहले उल्टा कर लें। ऐसा करने के बाद अंदर वाला हिस्सा साफ करने लग जाए। इससे कपड़ों में बॉब्लिंग नहीं होगी।
Image Source:
4. माइल्ड सर्फ का इस्तेमाल करें
ऊनी कपड़े से दाग को हटाने के लिए आप इसमें स्ट्रॉन्ग सर्फ का इस्तेमाल ना करें। बाजार में ऊनी कपड़ों को धोने के लिए अलग सर्फ भी आता है, आप उसका इस्तेमाल करके आसानी से अपने कपड़ों को धो सकती हैं। इसी के साथ आप एक माइल्ड सर्फ का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः कपड़ों को रखें नए जैसा इन 5 असरदार तरीकों से