बच्चे की ब्रेस्ट फीडिंग की आदत को बंद करने के लिए अपनाएं यह तरीके

-

मां का दूध बच्चे के लिए बहुत ही अच्छा होता है। मां के दूध में अनेक पोषक तत्व होते हैं, जो कि बच्चे को बड़ा करने में मदद करते हैं। हम आपको बता दें कि जैसे जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है और खाने पीने की अन्य चीजों का सेवन करता हैं, वैसे-वैसे वह मां के दूध को भूलता जाता है। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो कि ब्रेस्ट फीडिंग को भूल नहीं पाते हैं। यह बच्चे 3 साल के बाद भी ब्रेस्ट फीडिंग करते हैं, जो कि मां के लिए बहुत ही परेशानी होती है। ब्रेस्ट फीडिंग की लत को छुटाने के लिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आएं हैं। इन टिप्स की मदद से आपका बच्चा आसानी से अपनी इस आदत को भूल जाएगा।

ब्रेस्ट फीडिंगImage Source: 

आइए आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़ेः अपने बच्चे की कब्ज की समस्या कुछ यूं करें दूर

1 सही उपकरण का चुनाव (choose right way)

ब्रेस्ट फीडिंग करवाते समय आप इस बात को ध्यान में रखें कि आप इस आदत को छुड़वाने से पहले अपने बच्चे की उम्र को देख लें। अगर आपका बच्चा 8 महीने का है, तो उसे बोतल में दूध दें और अगर आपका बच्चा 1 साल का हो गया है तो ऐसे में आप उसे सिप लेना सिखाएं।

choose right wayImage Source: 

यह भी पढ़ेः इन उपायों से आपके बच्चे की त्वचा जल्द ही हो जाएगी गोरी

2 दूसरे बच्चों को दिखाएं (Show them other kids)

आप अपने बच्चे को उनकी उम्र के बच्चों और उनकी मांओं से मिलवाएं। ऐसा करते समय अपने बच्चे को समझाएं कि देखो वह बच्चा भी तुम्हारी ही उम्र का है, लेकिन वह अपनी मम्मी का दूध नहीं पी रहा है। इसलिए आप भी उनकी तरह ही बनें।

Show them other kidsImage Source:

3 अपने पार्टनर को भी हैंडल करने के लिए कहें (Let your partner handle it)

जब बेबी ब्रेस्ट फीडिंग नहीं छोड़ रहा हो तो ऐसे में आप अपने पार्टनर को उन्हें हैंडल करने दें। इसी के साथ आप उनके पास दूध पीने से बचें।

Let your partner handle itImage Source: 

यह भी पढ़ेः घट रहा है आपके बच्चे का वजन तो करें ये उपाय

4 ध्यान हटाएं (Distract them)

ब्रेस्ट फीडिंग बच्चा नहीं छोड़ रहा हो तो ऐसे में आप अपने बच्चे का ध्यान किसी दूसरी बात में लगा दें। ऐसा करने से बच्चे का ध्यान भटक जाएगा।

Distract themImage Source: 

5 स्वाद (Taste)

बेबी को मां के दूध का स्वाद अच्छी तरह से पता रहता है। इसलिए आप 2 से 4 दिनों तक अपने दूध को कप में डालें। इससे बेबी का ध्यान मां के दूध से हट जाएगा और कप वाला दूध उसे ज्यादा स्वादिष्ट लगने लगेगा।

TasteImage Source: 

यह भी पढ़ेः पीटीएम में अपने बच्चे की टीचर से जरूर पूछें यह सवाल

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments