“सेल्फी”, एक ऐसा फीवर जिससे आज के वक्त में बच्चे से लेकर बड़ों तक कोई भी अछूता नहीं रह गया है। अपनी सेल्फी क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों की भरमार है। आपने भी अपने आस-पास देखा होगा या फिर आपको खुद भी सेल्फी का क्रेज जरूर होगा। आजकल लोग शादी पार्टी क्या, मूवी देखने, शॉपिंग पर जब कभी किसी भी चीज के लिए बाहर निकलते हैं तो उनके दिमाग में एक बार जरूर सेल्फी का ध्यान आता है। वहीं कई लोग तो बाहर जाने का भी इंतजार नहीं करते और घर के बाथरूम में सेल्फी, पाउट सेल्फी, जिम में सेल्फी, खाने, पीने की सेल्फी, बिस्तर पर सेल्फी तक क्लिक कर सोशल साइट्स पर डाल देते हैं।
Image Source: reisewelt
सेल्फी भी कई प्रकार की होती है। जिनको हम अभी आपको बता ही चुके हैं। वहीं आजकल सेल्फी क्लिक कर सोशल मीडिया पर डालना एक ट्रेंड बन गया है। देखा गया है कि लड़कियां कहीं भी खड़े होकर सेल्फी लेने लगती हैं। जिसमें से कइयों में वह अच्छी भी नहीं लगती हैं, लेकिन आपको बता दें कि सेल्फी अच्छा ना आना भी आत्मविश्वास को कम करने का काम करता है। इसलिए हमें सेल्फी लेते वक्त कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखना चाहिए। आज हम आपको उन्हीं जरूरी बातों को बताने को लेकर ये आर्टिकल लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आपको आपकी बेस्ट सेल्फी मिल सकती है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं सेल्फी लेते वक्त ध्यान रखने योग्य कुछ जरूरी बातें…
Image Source: 99pcwallpapers
1. अपने आपको पहले चेक करें
जब कभी आपका सेल्फी लेने का मन हो आपको सबसे पहले अपने आपको चेक कर लेना चाहिए। ध्यान रखें कि आई लाइनर और लिपस्टिक के बिना आपकी सेल्फी अच्छी नहीं आ सकती है। इन चीजों को लगाए बिना सेल्फी का कोई मतलब ही नहीं बनता है। वहीं अगर आप ऐसे सेल्फी ले भी लेती है तो जाहिर सी बात है कि आप उसे डिलीट कर देंगी, लेकिन एक अच्छे ड्रेसिंग सेंस और मेकअप के साथ सेल्फी लेने का अलग मजा है। जिसके चलते आपको बेस्ट सेल्फी मिलती है। जिसमें आप काफी जबरदस्त नजर आएंगी।
Image Source: lifeandstylemag
2. लाइटिंग को चेक करें
इस बात को आप सेल्फी लेते वक्त हमेशा के लिए याद रख लें। आपको सेल्फी लेने से सबसे पहले लाइटिंग को ध्यान में रखते हुए उसे चेक करना है क्योंकि सही लाइट की रोशनी में ही अच्छी सेल्फी आती है। इसके लिए आप अपने कमरे में लगी सारी लाइट्स को जलाकर एक बेहतर सेल्फी ले सकती हैं। यह लाइट जान लें कि आपकी सेल्फी में चार चांद लगाने का काम करती है। वहीं ध्यान रखें कि अगर आप अच्छे कपड़े पहनकर और महंगा मेकअप करवाकर आभूषण पहन कर और नया हेयरस्टाइल बनाकर सेल्फी क्लिक कर रही हैं, लेकिन अगर कमरे की लाइट सही नहीं है तो आपकी सेल्फी बिल्कुल भी अच्छी नहीं आएगी क्योंकि बिना लाइट के आपकी ये सब चीजें बेकार हैं।
Image Source: huffpost
3. बैकग्राउंड को जरूर चेक करें
सेल्फी लेते वक्त बैकग्राउंड का ध्यान रखना हर इंसान के लिए बहुत जरूरी है। देखा गया है कि कई बार लोग अपने बैकग्राउंड का ध्यान नहीं देते हैं। जिसके चलते बाद में उन्हें अपनी बेस्ट सेल्फी क्लिक के खराब होने का काफी दुख होता है। वहीं दूसरी ओर आप जब कभी सेल्फी क्लिक करें तो याद रखें कि बैकग्राउंड एकदम साफ सुथरा होना चाहिए। नहीं तो सोशल मीडिया पर आपकी इन फोटोज का मजाक भी बन सकता है। आप जितने मन से इन सेल्फी को क्लिक कर सोशल साइट्स पर डालते हैं इसका पछतावा आपको बाद में होता है। इसलिए अब कभी आप कमरे में सेल्फी लें तो कलरफुल दीवारों, साफ परदों के पास सेल्फी लें। वहीं अगर घर से बाहर कहीं सेल्फी ले रहे हैं तो अच्छी जगह का चुनाव कर ही सेल्फी लें। इससे आपको एक बेहतर सेल्फी मिलेगी।
Image Source: h-cdn
4. स्थिर रहें
इस बात को गांठ बांध कर रख लें कि सेल्फी लेते वक्त आपको एकदम स्थिर रहना है। खासतौर पर जब आपकी कोई फोटो ले रहा हो या फिर आप अपनी सेल्फी देते वक्त कोई पोज़ बना रही हो तो आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए क्योंकि आपके स्थिर ना रहने से आपकी ये सेल्फी खराब हो सकती है। हमें मालूम है कि पोज देते वक्त एक हाथ से क्लिक करने में काफी परेशानी आती है, लेकिन अगर आप अपना बैलेंस नहीं बना पाएंगे तो आपकी सेल्फी फैली हुई यानी कि ब्लर हो सकती है। साथ ही आपको अपनी बेस्ट क्लिक नहीं मिलती है।
Image Source: pinimg
5. मुस्कुराते रहें
मुस्कुराहट, इंसान को दिया गया एक ऐसा प्राकृतिक तोहफा है जिससे आपकी सेल्फी में नई जान आ सकती है। आप चाहे कितनी भी सुंदर हो, आपकी ड्रेसिंग सेंस कितना भी जबरदस्त क्यों ना हो, लेकिन अगर आपके फेस पर मुस्कुराहट नहीं है तो ये आपकी सेल्फी को खराब कर सकती है। इसलिए हमेशा सेल्फी लेते वक्त दिल से मुस्कुराते हुए सेल्फी लेनी चाहिए। जिससे आपकी यादें हमेशा तरोताजा और खुशी से भरी बनी रहेंगी।