मानसून के मौसम में इस तरह करें घुंघराले बालों की देखभाल

-

मानसून के दिनों में आप बालों और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से जुझती हैं। मानसून के मौसम में त्वचा तो खराब हो ही जाती है, साथ ही हमारे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। मानसून के मौसम में ज्यादातर परेशानी घुंघराले बालों वाली महिलाओं को होती है। हम आपको बता दें कि ऐसे में घुंघराले बालों को सुलझा पाना ही बहुत मुश्किल हो जाता है। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से मानूसन के मौसम में अपने घुंघराले बालों की बेहतर केयर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः मानसून में किए जाने वाले खास मेकअप

1. हेयर कलर का इस्तेमाल ना करें (Don’t use hair color)
ज्यादातर महिलाएं हर एक दो महीने में हेयर स्पा या हेयर कलर का इस्तेमाल करती हैं। ऐसी महिलाओं को हम यही कहना चाहेंगे कि घुंघराले बालों पर मानसून के इस मौसम में कैमिकल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Don’t use hair colorimage source:

2. गीले बालों को सुखा लें (Dry your wet hair before going out)
गीले बालों को सुखाने के बाद आप अपने बालों को बांधें। अगर आपको कहीं बाहर जाना भी हो तो ऐसे में आप अपने बालों को पहले अच्छी तरह से सुखा लें। इसके बाद ही बाहर निकलें।

Dry your wet hair before going outimage source:

यह भी पढ़ेः मानसून के दौरान इन 6 टिप्स से बालों की करें केयर

3. कंडीशनर या सीरम (Conditioner or Serum)
मानसून के इस मौसम में आप अपने बालों पर सीरम या कंडीशनर लगाना ना भूलें। इससे आपके बालों की उलझन नहीं बढ़ेगी और बालों का झड़ना भी कम हो जाएगा।

Conditioner or Serum

4. हेयर मास्क (Hair Mask)
मानसून के मौसम में आप बारिश के दिनों में घुंघराले बालों पर हेयर मास्क लगा लें। हेयर मास्क लगाने से आपके बालों को जरूरी पोषण मिलेगा और आपके घुंघराले बाल झड़ने से बचे रहेंगे।

Hair-Maskimage source:

यह भी पढ़ेः कैसे करें घुंघराले बालों की देखभाल

5. तेल लगाएं (Use Oil and massage Hair)
घुंघराले बालों को मानसून के दौरान बेहतरीन बनाने के लिए आप सप्ताह में कम से कम 2 बार तेल की मालिश करें। इसके बाद एक माइल्ड शैम्पू से अपने बालों को धो लें।

Use Oil and massage Hair)image source:

इन तरीकों से आप आसानी से अपने घुंघराले बालों को मानसून के मौसम में बेहतरीन बना सकती हैं।

यह भी पढ़ेः घुंघराले बालों को बिना दर्द के कैसे सुलझाएं

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments