स्टाइलिश महंगी साड़ियों की देखभाल के खास नुस्खे

-

नये नये फैशन के अनुसार अपने लुक को बनाए रखने के लिए हम महंगी से महंगी साड़ियों को खरीदते और पहनते है। हम फैशन के अनुसार नए-नए स्टायलिश कपड़े तो ले लेते है पर इन कपड़ो को संभालना हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। ऐसे में यह कपड़े खराब भी होने लगते है। इसके लिये हम आपको बता रहे है कि आप अपनी मंहगी साड़ियों को किस प्रकार सुरक्षित रख सकती है। जो आपकी साड़ियों के साथ आपके लुक को भी हमेशा के लिए सुंदर बनाए रख सकता है। तो जानें ऐसे ही कुछ खास उपायों के बारे में जिससे आप अपनी पुरानी साड़ी को हमेशा की तरह स्टाइलिश बना कर रख सकती है।

नये नये फैशन के अनुसारImage Source: https://www.mostexpensivelistal.com/

1. यदी आप महंगी साड़ियां खरीदती है तो बाजार में आपको सुरक्षित रखने के लिये खास तरह की पैकिंग भी मिलती है। जिससे आप इन साड़ियों को सहेज कर रख सकें। इन लिफाफे के अंदर महंगी साड़ियों को रखते समय इसे पूरी तरह से बंद करके रखें। और साइड पर कोने को अच्छी तरह से बंद कर दें जिससे बाहरी कीड़े उसमें प्रवेश ना कर सकें इसके साथ मानसून के समय बरसाती हवाओं से कपड़ो में सीलन भी पड़ जाती है यदि आपकी पैकिंग सही ढ़ग की होगी तो आप अपने महंगे कपड़ों को अच्छी तरह से सुरक्षित रख सकेंगी और इसकी उम्र भी बढ़ जाएगी।

collectionImage Source: https://secretweddingblog.com/

2. मंहगी साड़ी हो या समान्य साड़ी, पहनने के बाद अक्सर फॉल से ये फटती जाती है। क्योकि साड़ी का नीचे का हिस्सा गंदगी की चपेट में ज्यादा रहता है इसके लिये सबसे सही उपाय है कि साड़ी को रखते समय साड़ी के नीचे की गंदगी को ब्रश की सहायता से अच्छे से साफ कर लें जिससे साड़ी के फॉल में लगी गंदगी उतर जाए।

मंहगी साड़ी हो याImage Source: https://static.hindi.news18.com/

3. जरीदार साड़ी को व्यवस्थित रखना सबसे बड़ी और सबसे अहम समस्या होती है क्योकि सही ढ़ग से ना रखने पर जारी काली पड़ जाती है। जरीदार साड़ियों में परफ्यूम बिल्कुल ना लगाये इसके लगने से आपकी साड़ी की जरी काली पड़ जाती है। और पैकिंग के समय इसमें बाहरी धूल मिट्टी और मानसूनी हवाओं से इसे सुरक्षित रखने के लिए इसे किसी बंद लिफाफे में अच्छी तरह से रखें। इससे आपकी साड़ी काफी दिन तक चलेगी और इसकी जरी ज्यों की त्यों ही बनी रहेगी।

जरीदार साड़ी को व्यवस्थितImage Source: https://pp.vk.me/

4. अक्सर हर घरों में कपड़ों को सुरक्षित रखने के लिये लकड़ी से बनी अलमारी या संदूक का उपयोग किया जाता है। यदि आप साड़ियों या अपने महगें कपड़ों को लकड़ी की अलमारी या बक्से में रख रही हैं तो रखने से पहले अलमारी को अच्छी तरह से सुखा ले ताकि उसमें किसी भी प्रकार की नमी ना हो नमी में कीड़े जल्दी बैठते है। और कपड़े में फफूंद लगने की संभावनाए भी बढ़ा जाती है। इसलिये महगें कपड़े रखने से पहले शैल्फ्स पर हैंडमेड पेपर या ब्राउन पेपर बिछाएं। और कपड़े रखने के पहले इसमें कीड़े को मारने वाली गोलियों का भी उपयोग करें।

अक्सर हर घरों में कपड़ों को सुरक्षित रखनेImage Source: https://cdn1.theodysseyonline.com/

5. मंहगी साड़ियों को रखते समय इस बात का जरूर ध्यान दें कि दोबारा निकालने के बाद उसमें किसी प्रकार की बदबू ना आए। इसके लिये आप कपड़ो के अंदर किसी सुंगधित फूल या किसी जड़ी बूटी का भी प्रयोग कर सकते है क्योंकि प्राकृतिक चीजों के बीच रखने से कपड़े सुरक्षित रहते है। इसके अलावा कपड़ों के बीच लौंग और काली मिर्च के उपयोग से कपड़ों में कीड़े नही लगते और सुगंध भी बनी रहती है।

मंहगी साड़ियों को रखते समय इस बातImage Source: https://www.thechennaisilks.com/

6. कभी-कभी पहनने वाली साड़ियों को जैसे हैवी कढ़ाई व जरदोजी वाली साड़ियां की पैकिंग हमेशा उल्टे तह के अनुसार करनी चाहिए जिससे जरी या साड़ी के तार काले नहीं होते। और इसे हैंगर पर कभी भी लटकाकर ना रखें। इसे अच्छे लिफाफे में रोल बनाकर अच्छी तरह से बंद करके ही रखें।

कभी-कभी पहनने वाली साड़ियोंImage Source: https://weddingseve.com/

7. बरसात के दिनों में कपड़ों की देखरेख काफी करनी पड़ती है क्योंकि इस दौरान कपड़ों में नमी से फफूंद पड़ने का काफी खतरा रहता है। इसलिये मंहगी साड़ियों की पैगिंक अच्छी तरह से करें। जिससे बरसाती हवा बिल्कुल प्रवेश ना कर सके।

बरसात के दिनों में कपड़ोंImage Source: https://www.canadianliving.com/

8. बरसात के दिनों में अलमारी की देखरेख भी जरूरी होती है। क्योकि पूरे महंगे कपड़े उसी में रखे होते है। इसलिये इसमें सीलन ना लगे इसके लिये इसे धूप लगवाती रहें, नहीं तो कीड़े लगने के साथ साथ सीलन कपडों को गला देगी। कभी-कभी अलमारी अपनी निगरानी में खुली रखें।

बरसात के दिनों में अलमारीImage Source: https://www.tricountymall.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments