बारिश का मौसम सभी को अच्छा लगता हैं लेकिन यह मौसम अपने साथ कई बीमारियों को भी लाता हैं। जिस वजह से हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, जैसे- बालों का रूखापन, बाल कमजोर होना, बालो का टूटना आदि। ऐसे में हमें बालों की देखभाल की खास ढंग से करनी पड़ती हैं। आइए जानते हैं बारिश के मौसम में बालों की देखभाल कैसे की जाएं?
Image Source:
यह भी पढ़ें – तेज धूप से बालों को बचाने के लिए अपनाएं यह कारगर उपाय
1. एलोवेरा जैल (Aloe Vera)-
मानसून के दिनों में बालों की देखभाल करने के लिए आप एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह न केवल बालों में चमक लाता हैं बल्कि बालों में डैंड्रफ को दूर करने, बाल झड़ने व दो मुंहे बाल जैसी कई समस्याओं से हमें छुटकारा दिलाता हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप एलोवेरा जैल को स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे बाद अपना सिर धो लें।
Image Source:
2. सही शैम्पू का इस्तेमाल (Use good quality of shampoo)-
बारिश के मौसम में बालों में चिपचिपापन हो जाता हैं। जिसकी वजह से हमें कई बार शैम्पू करने की जरूरत पड़ती है, तो ऐसे में आप किसी अच्छी क्वालिटी के ही शैम्पू का इस्तेमाल करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – बालों की सभी परेशानियों का हल है अंडे का हेयर मास्क
3. तेल लगाएं (Use oil)-
बालों की देखभाल के लिए तेल को हल्का गर्म करें और रात को सोने से पहले बालों में मसाज करें, इसके बाद सुबह बालों को धो लें। इससे बालों में चमक आएगी।
Image Source:
4. कंडीशनर का इस्तेमाल (Use conditioner)-
बालों की देखभाल के लिए बालों को शैम्पू करने के बाद कंडीशनर का प्रयोग जरूर करें। इससे बाल मजबूत बने रहेंगे और टूटने से बचेंगे।
Image Source:
यह भी पढ़ें – लंबे और खूबसूरत बाल पाने के लिए अपनाएं सरसों तेल से बना हेयर मास्क