मानसून का मौसम आते ही चीजों के खराब होने का डर ज्यादा सताने लगता है क्योंकि इस मौसम में नमी ज़्यादा होने के कारण चीजों में सड़न और बदबू पैदा होने लगती है। सीलन के चलते आभूषण काले पड़ने लगते है जिससे उनकी चमक भी खो जाती है, इसलिये कपड़ों के साथ आभूषणों की देखभाल करना काफी ज़रूरी हो जाता है। यदि आप अपने आभूषणों की देखभाल सही तरीके से करना चाहती है तो इस मौसम में उन्हें सुरक्षित रखने के कुछ उपाय हम बता रहे है। तो जानें, मानसून में आभूषणों को चमकदार रखने के उपाय:
आभूषण की देखभाल
बारिश की नमी से आभूषणों को बचाये रखने के लिये ज्यादा केयर करने की आवश्कता पड़ती है। इसकी सही देखभाल करने के लिए आप इन्हें हमेशा बॉक्स के अंदर अलग अलग करके रखें। इन्हें मिलाकर ना रखें। साथ ही इन्हें साफ करने के लिये कभी भी टिशू पेपर का उपयोग ना करें क्योंकि पेपर के घर्षण से आभूषणों के टूटने, खरोंच पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।
कीमती और उपयोगी आभूषणों की देखभाल करने के कुछ तरीके आभूषण डिजाइनर के द्वारा भी बताये गये है जिसके बारें में हम आपको यहाँ बता रहे है।
1. चांदी के आभूषणों की विशेष देखभाल करने के लिये सबसे जरूरी है कि इन्हें आप बाहरी नमी से बचायें नहीं तो इनका रंग काला हो जाता है जिससे इनकी चमक भी चली जाती है। इसलिये सिल्वर ज्वैलरी को सुरक्षित रखने के लिये आप बॉक्स का इस्तेमाल करें और इसमें सिलिका पैकेट रखें। सिलिका पैकेट बाहर की नमी को सोख कर आपके आभूषणों को खराब होने से बचाता है।
2. मूंगा और पर्ल जैसे रत्नों से बने आभूषणों का ख्याल बहुत ही सावधानी के साथ करें। क्योंकि ये बहुत ही नाजुक होती है इसलिये इन्हें विशेष देखभाल की आवश्कता होती है। आप इन्हें रखने के लिये कठोर आवरण वाले कंटेनर का उपयोग ना करें नहीं तो इसमें खरोंच पड़ सकती है। रत्न जड़ित आभूषणों को रखने के लिये साफ्ट चीजों का उपयोग करें जैसे नरम पाउच या प्लास्टिक ज़िप पाउच का उपयोग। साथ ही इन आभूषणों को हेयर स्प्रे और परफ्यूम से दूर रखें।
3.आपके ज्वेलरी बॉक्स का बाहरी और अंदरूनी हिस्सा मजबूत होने के साथ सॉफ्ट इंटीरियर वाला होना चाहिए जिससे हर तरह से आभूषणों को इसमें रखा जा सकें। बढ़िया स्टर्डी बॉक्स आपके कीमती आभूषणों को बाहरी दबाव और नमी से बचाते है और अंदर से सॉफ्ट होने के कारण आपके आभूषण सुरक्षित होने के साथ खरोंच आदि से बचे रहते है।
4. ज्वैलरी रखते समय इस बात का ध्यान दें कि हर टाइप के आभूषणों को अलग-अलग ज्वेलरी के डिब्बे में रखें। एक ही खानें में चांदी, मोती, सोना और प्लैटिनम को इकट्ठा करके रखने से वे एक-दूसरे के साथ उलझकर टूट सकते हैं और साथ ही आपसी रगड़ से चमक खो सकते है। इसलिये इन्हें सुरक्षित रखने के लिये अलग अलग ज़िप लॉक पाउच का उपयोग करें और फिर इन्हें अपने कपड़ों के बीच में रखें।