माने या ना माने लड़कियों की सबसे बड़ी समस्या उनके बाल होते है। वो पल लड़कियों का सबसे खूबसूरत पल होता है जब उनके बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते है। क्योंकि उन बालों में आसानी से कोई भी हेयरस्टाइल बना सकते है और खुले भी रख सकते है। लेकिन तब क्या जब आप सुबह उठती है और आप के बाल गंदे और ऑयली होते है। तब ना तो आप बाल खुले रख सकते है और पोनीटेल तो बिल्कुल भी नहीं.. लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि हमारे पास कुछ ऐसे आसान तरीके है जिसकी मदद से आप आसानी से ऑयली बालों को संवार सकती है। चलिए जानते है उन ट्रिक्स के बारे में जो आपके लिए मददगार हो सकते है।
Image Source: Ñоблазнение-легко
1- ड्राय शैम्पू का करें इस्तेमाल-
अगर आपके पास शैम्पू करने का टाइम नहीं है तो आप ड्राय शैम्पू का उपयोग कर सकती है जो बालों में मौजूदा तेल को सोख लेता है। इसी के साथ ये आपके बालों को ट्रेक्सचर देता है, तो जिस दिन आपके बाल आपका साथ ना दें तो ये शैम्पू आपका बचाव कर सकता है। इसके बाद आप अपने बालों को अच्छे से स्टाइल कर सकते है।
Image Source: whstatic
2- ब्रेड्स भी है ऑप्शन-
ऑयली बालों को आप छुपाना चाहते है तो ब्रेड एक बेहतर ऑप्शन है। ऐसे बालों में आपको कंघी नहीं करनी चाहिए इससे बाल और चिपक जाते है। इसलिए अपनी उंगलियों की मदद से लूज ब्रेड बना लें। ब्रेड बनाने के बाद उसे थोड़ा और लूज कर दें ताकि बालों की वॉल्यूम बढ़ जाए। गंदे बालों में ब्रेड ज्यादा समय तक चलती है साफ बालों की तुलना में.. अगर आपको ब्रेड में स्टाइलिश लगना चाहती है तो आप ब्रेड में से थोड़े थोड़े बाल निकाल सकती है।
Image Source: olwomen
3- जूड़ा-
गंदे बालों में जूड़ा भी बन सकता है जो आपके सेक्सी लुक देता है। ऑयली बालों को संभालने के लिए एक बेहतरीन तरीका है। जूड़ा बनाने के लिए पहले आप ड्राय शैम्पू का इस्तेमाल करें। इसके बाद अपने बालों में बैक कॉम्बिंग करें ताकि आपके बाल ज्यादा वॉल्यूम में दिखे। इस जूड़े को बनाने के लिए आपको रबर बैन्ड की जरुरत होगी। एक साथ सारे बाल लें और उन्हें रोल कर के रबर बैन्ड लगा लें। स्टाइलिश देने के लिए फिर जूड़े में से थोड़े थोड़े बाल निकाल लें।
Image Source: cloudfront
4- बालों को पिन अप कर लें-
जब आपके बाल आप का साथ नही दें और आप अपने बाल खुले रखना चाहती है तो आप उन्हें पिन अप कर सकती है। इसके लिए आप अपने आगे वाले बालों का हिस्सा लें और उसे ट्विस्ट कर के पिन अप कर लें। इसे करने के बाद आप अपने बाल खुले छोड़ सकती है, जुड़ा बना सकती है या फिर पोनीटेल भी अच्छी लगेगी। लेकिन ध्यान रहे कि ऐसे बालों में ज्यादा पिन ना लगाएं।
Image Source: minq
5- बैन्ड है मददगार-
हेयरबैन्ड कई सारे डिजाइन में आते है जो आपके बालों को अच्छे तरीके से स्टाइल कर सकते है। ये हेयरबैन्ड आप प्रिंट या फिर फूलों या फिर ट्रेंडी बो वाला ले सकते है। एक हेयरबैंड आपके खराब बालों को छुपा लेता है लेकिन इसे आप टाइटली ना लगाएं आपकी जड़ो को नुकसान पहुंच सकता है।
Image Source: marieclaire
6- स्कार्फ देता है अच्छा लुक-
अगर दिए गए सारे तरीके कामयब ना हो तो आप फूलों या प्रिंट वाले स्कार्फ की मदद ले सकते है। स्कार्फ कॉटन, सिल्क या साटन का कपड़ा सही रहता है। स्कार्फ के आजकल कई सारे डिजाइन भी बनते है जिसे बनाकर आप कुल लग सकती है। ये सारे डिजाइन यूट्यूब पर मौजूद है जिसकी आप मदद ले सकती है।