गर्भावस्था के बाद अक्सर महिलाओं का वजन बढ़ जाता है, एक्सरसाइज न करने के चलते भी महिलाओं के वजन बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसे में आप इन असरदार तरीकों का इस्तेमाल कर अपने बढ़ते वजन को काबू में कर सकती हैं। रोजाना सही आहार और एक्सरसाइज करके आपका शरीर पहली की तरह फिट एंड फाइन हो जाएगा।
image source:
यह भी पढ़ेः डिलीवरी के बाद बढ़ते वजन को कुछ ऐसे करें कंट्रोल
1. रात को सोने से दो घंटे पहले ही आप खाना खा लें। इतना ही नहीं, खाने के बाद टहलने के लिए जाएं, इससे आपका खाना जल्दी पच जाएगा।
image source:
2. डिलीवरी के बाद महिलाओं को फुलक्रीम दूध का सेवन करना चाहिए। इससे उनका शरीर मजबूत होता है।
image source:
यह भी पढ़ेः गर्भाव्स्था के दौरान सूखे नारियल का सेवन करने से होते है ये 5 लाभ
3. हरी सब्जियों और मौसमी फलों का सेवन करने से हमारा वजन आसानी से कम हो जाता है, इसलिए जितना हो इन चीजों का सेवन करें।
image source:
4. दिन में कम से कम दो बार ग्रीन टी या लेमन टी पीने का नियम बना लें।
image source:
यह भी पढ़ेः लगातार हो रहा है कमर दर्द तो अपनाएं ये उपाय
5. आप चाहें तो सूप, जूस या फिर ज्यादा से ज्यादा पानी पीकर भी अपने बढ़ते वजन को कम कर सकती हैं।
image source:
6. गर्भावस्था के छह महीने के बाद आप हल्की फुल्की एक्सरसाइज जरूर करें।
image source:
यह भी पढ़ेः अपने बच्चे को सिखाएं ये अच्छी आदते
7. डिलीवरी हो जाने के बाद फास्ट फुड और मसालेदार खाने से दूरी बना लें।
image source:
8. महिलाएं सही ढ़ग से ब्रेस्टफीडिंग करवा सकें, इसके लिए उन्हें कुछ पोषक तत्वों का सेवन करवाया जाता है। हम आपको बता दें कि उन्हीं पोषक तत्वों से आपका वजन कम होता है।
image source:
यह भी पढ़ेः इन 6 बर्थ कंट्रोल मिथक पर डाले एक नजर