भारत के सबसे मशहूर त्योहारों में से एक मानी जाने वाली होली अब बस कुछ ही दिन दूर है ऐसे में अभी से ही रंगो में सराबोर होने के लिए लोग तैयार हो रहे है ऐसे में हमें उम्मीद है की आप भी इस त्योहार का आनंद लेने के लिए इसके इंतजार में होंगे…और हो भी क्यों न रंगो और प्यार का त्योहर होली का इंतजार सबको होता है । लेकिन इस दौरान कई लोगों की चिंता यही रहती है की कहीं इस पावन पर्व में उनके चेहरे और बाल न खराब न हो जाएं क्योंकि अगले दिन किसी को ऑफिस जाना होतो है तो किसी को कॉलेज साथ ही जिनके बच्चे छोटे होते है उन्हें इस बात का ड़र होता है की कहीं उनकी आंखों में रंग चला गया तो कही उनकी आंखे न खराब हो जाएं क्योंकि अब रंग प्राकृतिक नहीं होते उनमें कई तरह की मिलवाट होती है जिससे आंखो में जलन, खुजली औऱ रेशेज पड़ जाते है जिस वजह से लोग अब होली से दूरी बना रहे है ताकि उनका स्वास्थ सही रहे वरना रंग में भंग हो जाएगा
Image Source :https://www.cloggs.co.uk/
ऐसे में अगर आप की चिंता भी वही है की कैसे खुद के चेहरे औऱ बालों का ख्याल रखा जाए तो आपको बता दे कि कई घरेलू तरीको से आप इसका उपाय खोज सकते है । कई लोग होली से पहले सरसो के तेल का प्रयोग करते है तो कुछ लोग मॉइश्चराइजर का लेकिन कई बार रंगो का प्रभाव इतना ज्यादा होता है कि उनका असर ही नहीं होता तो ऐसे में आप को चिंता करने की जरुरत नहीं है आज हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ आसान तरीके जिनकी मदद से आप आसानी से पा सकते है इन रंगो से छुटाकार…जानें क्या है वो टिप्स
Image Source :https://www.tajmahaltripindia.com/
रंग से पहले चेहरे पर क्या लगाएं
-रंग से खेलेने का शौक अगर आप को भी है तो रंगो को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अपनी स्किन पर 20 एसस.पी.एफ क्रीम को जरुर लगा लें ऐसा करने से चेहरे पर दाने नहीं होते ।
Image Source :https://www.arabfeed.com/
– चेहरे और हाथों पैरों की सही देखभाल के लिए होली खेलने से पहले खुद की बॉडी पर अच्छे से माइस्चराइजर लगाएं, साथ ही याद रखें की सभी खुली जगहों पर अच्छे से माइस्चराइजर लगाएं ताकि आपकी बॉडी पर रंगो का प्रभाव कम हो सके ।
Image Source :https://cfile29.uf.tistory.com/
– बालों की केयर करना सबसे ज्यादा जरुरी है ऐसे में बालों के लिए आप हेयर सीरम या फिर किसी अच्छे कंडीशनर का भी उपयोग कर सकती है । इन उत्पादों को लगाने के बाद आपके बालों को सूखेपन से सुरक्षा मिलेगी साथ ही खुजली से भी राहत मिलेगी ।
Image Source :https://www.girlscosmo.com/
तो फिर ड़र किस बात का इस होली रंग में सराबोर होने के लिए खुद को तैयार करें और खुद को रंग से भी सुरक्षित रखें ताकि आप इस त्योहार का जमकर मजा ले सकें ।