हर लड़की अपनी ब्रेस्ट फ्रेंड की शादी में सुंदर दिखना चाहती है। सुंदर दिखने के लिए उसे अपनी त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। त्वचा का ख्याल रखकर ही वह अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी में खूबसूरत दिख सकती हैं। आपने भी अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी के लिए खूब प्लानिंग की होगी। आपने सोचा होगा कि आप अपने दोस्त की शादी में क्या पहनेंगी, कैसे तैयार होंगी? लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन सबसे पहले आपको अपनी त्वचा का ख्याल रखना काफी जरूरी है।
यह भी पढ़ेः शहनाज हुसैन की इन टिप्स से छुट्टियों में रखें अपनी त्वचा का ख्याल
आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से कुछ स्किनकेयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं। आइए आपको कुछ प्रॉडक्ट्स के बारे में बताते हैं।
1. सनस्क्रीन लगाएं (Apply Sunscreen)
अगर आप चाहती हैं कि आपकी बेस्ट फ्रेंड की शादी में आपकी त्वचा में टैनिंग ना दिखाएं दें तो ऐसे में आप बाहर जाते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं और इसे टैन होने से बचा सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः गर्भावस्था के दौरान हो सकती है त्वचा से जुड़ी यह समस्याएं
2. शुगर स्क्रब (Sugar Scrub)
आप नींबू और चीनी का पेस्ट बनाकर इससे अपनी त्वचा को स्क्रब करें। ऐसा करने से त्वचा की सारी डेड स्किन दूर हो जाएगी और आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी।
image source:
3. मसाज ऑयल का इस्तेमाल (Massage with oil)
आप कुछ ऐसे ऑयल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं जिनसे आपकी त्वचा चमकदार बन जाएगी। आप ऐसे में एवोकैडो ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह ऑयल त्वचा के लिए एक बेहतरीन तेल होता है।
image source:
यह भी पढ़ेः गर्मियों में कुछ इस तरह लौकी का इस्तेमाल कर पाएं चमकदार त्वचा
4. फेस पैक (Face Pack)
आप दही और चावल को मिलाकर एक फेस पैक बना सकती हैं। इस फेस पैक से आपकी त्वचा सुंदर हो जाएगी और आपके चेहरे में अलग निखार देखने को मिलेगा।
image source:
5. नाइट क्रीम (Night Cream)
नाइट क्रीम आपकी त्वचा की सारी कमियों को दूर करने में मदद करती है। इसका इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को जवां बना सकती हैं। इसलिए बेस्ट फ्रेंड की शादी से पहले अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए आप इस उपचार का इस्तेमाल जरूर करें।
image source:
यह भी पढ़ेः त्वचा की फर्मनेस को बनाए रखने के लिए अपनाएं यह उपाय