हमारा शरीर कई तरह की हड्डियों और मांसपेशियों से बना रहता है। स्वस्थ शरीर के लिए हड्डियों का मजबूत होना भी काफी जरूरी होता है। हम आपको बता दें कि कई बार ऐसा होता है कि हमारे शरीर के किसी हिस्से की नस चढ़ जाती है, जो कि हमें काफी तकलीफ देती है। यह परेशानी ज्यादातर पैरों, बाजुओं और टांगों में देखने को मिलती है। नस चढ़ने पर आपको क्या करना चाहिए और किन उपचारों को अपनाना चाहिए, आइए आपको बताते
image source:
यह भी पढ़ेः दांतों एवं हड्डियों को मजबूत रखने के लिए खाएं ये 10 खास आहार
1. शरीर में अगर कहीं किसी हिस्से में नस चढ़ जाए, तो ऐसे में काफी परेशानी होती है। कभी-कभार तो यह आसानी से कुछ ही सैकेंड में ठीक भी हो जाती है, वहीं कभी-कभार यह नस ठीक होने में काफी समय लेती है। हम आपको बता दें कि अगर आपके बाएं पैर की नस चढ़ जाएं, तो ऐसे में आप दाएं हाथ की उंगली से अपने कान के निचले जोड़ को दबाएं। इससे कुछ ही समय में दर्द ठीक हो जाएगा।
image source:
2. नस चढ़ने पर हथेली में थोड़ा सा नमक डालकर चाट लें, ऐसा करने से भी दर्द दूर हो जाता है।
image source:
3. हम आपको बता दें कि आप केले का सेवन करके भी नस चढ़ने की समस्या से राहत पा सकती हैं। केले से शरीर को पोटेशियम की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं, केले का सेवन करने से हमारे शरीर की सभी कमियां दूर हो जाती है।
image source:
यह भी पढ़ेः हड्डियों में जान डालता है विटामिन ‘के’
4. यह परेशानी अधिकतर रात के समय ही होती है, ऐसे में आप सोते समय अपने पैरों के नीचे तकिया रख लें।
image source:
5. दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप इस जगह बर्फ से भी सेक सकती हैं। ठंडी सिकाई से नस उतर जाती है और दर्द दूर हो जाता है।
image source:
यह भी पढ़ेः चिया के बीज हैं आपके लिए फायदेमंद, जानें कैसे?
6. कमजोरी के कारण भी कभी-कभार नस चढ़ जाती है। इसलिए आप रोजाना अपनी डाइट में किशमिश, अखरोट और बादाम का सेवन करें।
image source:
यह भी पढ़ेः गन्ने के जूस का सेवन कर पाएं इन बीमारियों से राहत