जब किसी शिशु का आगमन होता हैं तो परिवार में खुशियों की लहर छा जाती हैं। उसकी हर क्रिया एवं प्रक्रिया लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं। चूंकि शिशु खुद से कुछ नहीं कर सकता हैं, इसलिए उसकी मां उसके खानपान एवं सेहत का पूरा ध्यान रखती हैं। उसे दुलारने, पुचकारने एवं संवारने में अपना सारा समय व्यतीत करती हैं। बड़ों के भी अपने कुछ काम होते हैं फिर भी बच्चों के प्रति छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता हैं। आइए जानते हैं उन बातों के बारे में जिसका ध्यान हर मां-बाप को रखना चाहिए…
यह भी पढ़ें – शिशु की मालिश के लिए नारियल का तेल क्यों जरूरी है?
1. दूसरों को बच्चा पकड़ाना (To take the child to others)-
अक्सर देखा जाता हैं कि अगर घर में कोई पार्टी या फंक्शन हो, तो आप काम में इतना वयस्त हो जाते हैं कि अपने शिशु को किसी और को पकड़ा कर चले जाते हैं। ऐसे में छोटे बच्चे को किसी दूसरे से इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है।
image source:
2. कपड़ों का गलत चुनाव (Wrong choice of clothes)-
आप अपने शिशु के कपड़े खरीदते समय यह ध्यान रखें कि कपड़े ज्यादा टाइट न हो। आपको बता दें कि बच्चों के शारीरिक विकास के लिए टाइट कपड़े अच्छे नहीं होते हैं इसलिए बच्चों को ढ़ीले और आरामदायक कपड़े ही पहनाएं।
image source:
यह भी पढ़ें – गर्भावस्था के दौरान इन आदतों से बनाएं शिशु का दिमाग तेज
3. ज्यादा पाउडर लगाना (Excess powder)-
कई बार मां अपने बच्चें को नहलाने या साफ करने के बाद उसको जरूरत से ज्यादा पाउडर लगा देती है, जो कि छोटे बच्चों के लिए नुकसानदेह होता हैं।
image source:
4. मालिश करना (to massage)-
आप अपने बच्चे की मालिश खुद करें। इसके लिए किसी मालिश करने वाली को ना लगाएं। आपको बता दें कि मालिश करने के गलत तरीके से भी आपके शिशु को परेशानियां हो सकती है।
image source:
यह भी पढ़ें – इंटेलिजेंट शिशु पाना चाहती हैं तो डाइट में शामिल करें ये चीजें