गर्मियों के मौसम में कुत्तों को काफी गर्मी लगती हैं जिससे वो परेशान हो जाते हैं। कई बार तो वह हांफते भी है। ऐसे में कई बार तो वह ठंडी जगह पर ही लेटना पसंद करते है ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सकें। अगर आपके घर पर भी एक प्यारा सा टॉमी है और वह गर्मियों से बेहाल है तो आपको उनका खास ख्याल रखने की जरुरत है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि अपने डॉगी को समय-समय पर पानी देते रहें और उसे हर दिन स्नान कराएं। अगर कहीं बाहर जाएं तो उसके लिए पानी भी साथ रख लें। आइए जानते है आप अपने टॉमी का गर्मियों में किस तरह ध्यान रख सकती है।
Image Source:
यह भी पढ़ें – गर्मियों में घर के बगीचे में उगाएं यह सब्जियां और रखें खुद को फिट
1. पर्याप्त पानी दें
ध्यान रखें की आप अपने डॉगी को गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिलाए। इसके अलावा आप उसको हल्का ठंडा पानी दे सकती हैं। इससे उसके शरीर में पानी की मात्रा कम नहीं होगी।
Image Source:
2. वॉक पर जाएं
गर्मियों के दिनों में सुबह और शाम अपने डॉगी को वॉक पर जरूर लें जाएं, लेकिन ध्यान रखें कि धूप निकलने से पहले या धूप जाने के बाद ही ऐसा करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – आपके नन्हें बच्चों को सुरक्षित रखता है चाइल्डफ्रैंडली होम
3. उसे ठंडी चीजे दें
गर्मियों के दिनों में अपने डॉगी को ठंडी चीजे दें। इसके अलावा आप उसके शरीर को कपड़े से कवर करके रखें और चाहें तो उस पर ठंडा पानी छिड़क दें।
Image Source:
4. सनस्क्रीन का करें प्रयोग
सूरज से निकलने वाली यूवी किरणें जितना किसी इंसान के बॉडी पर असर करती है उसी तरह यह किरणें आपके डॉगी की बॉडी पर भी प्रभाव डालती हैं। इसलिए आप अपने डॉगी को अच्छे से रखने के लिए उसे सनस्क्रीन भी लगा सकती है।
Image Source:
ये भी पढ़ें – लेटेस्ट व ट्रेंडी लिविंग रूम अपनाएं यह जरूरी टिप्स
ध्यान देने कुछ बातें – गर्मियों के दिनों में अपने डॉगी का खास ख्याल रखने की जरुरत होती है कि वो क्या हरकतें कर रहा हैं। डॉगी के मुंह से लार का निकलना व उसका परेशान होना ,यह दिखाता है कि डॉगी के शरीर में पानी की मात्रा कम हो गई है।