स्कैल्प में खुजली हो या फिर आपको रूखी त्वचा होने जैसी समस्या होती ही रहती हैं, आज हम आपको इस समस्या का समाधान बताने जा रहें हैं। हमारे इस उपचार का नाम है बकरी का दूध। जी हां, बकरी के दूध का इस्तेमाल करके आप आसानी से इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं। बकरी के दूध में हमारी स्कैल्प की त्वचा का पीएच लेवल मैंटेन रखने की क्षमता होती है। इसी के साथ बकरी के दूध में विटामिन ए, बी और सेलेनियम भी होता है, जो कि हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
image source :
यह भी पढ़ेः इन आसान तरीकों से स्कैल्प में आने वाले पसीने को कहें बाय-बाय
इस तरह करें इस्तेमाल
• सबसे पहले बकरी का दूध अपने स्कैल्प में लगा लें।
• इसे कुछ देर अपने बालों में लगा रहने दें।
• इसके बाद शैंपू का इस्तेमाल कर अपने बालों को धो लें।
image source :
यह भी पढ़ेः शैम्पू करने के बाद बेजान बालों में लगाएं नेचुरल हेयर सीरम
रूखी त्वचा के लिए
अगर आपकी त्वचा ज्यादा रूखी हो गई हो तो बकरी के दूध को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। इसे कुछ देर तक त्वचा में लगे रहने दें और फिर अपना चेहरा धो लें।
image source :
यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल से ऐसे करें अपनी ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर