जानें अपनी त्वचा की देखभाल का सही तरीका

-

हर लड़कियां अपनी त्वचा की उचित देखभाल के लिये ना जाने किन-किन प्रयासों को होकर गुजरती हैं क्योंकि चेहरा जितना सुंदर और चिकना होगा खूबसूरती उतनी ही खिलकर सामने आती है। आपने फैशन मैगज़ीन या फिल्मों में काम कर रही सेलिब्रिटीज़ की त्वचा को तो देखा होगा। इतनी बेदाग़ त्वचा को देख सभी के मन में यही प्रश्न उठने लगता है कि इनकी त्वचा इतनी सुंदर और चिकनी कैसे है। हालांकि उनकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिये मेकअप के द्वारा उनके कुछ दाग धब्बों को बेदाग कर दिया जाता है पर प्राकृतिक सुंदर त्वचा वाली अभिनेत्रियों की खूबसूरती को देख सभी का मन ललचाने लगता है और इसी तरह की प्राकृतिक सुंदरता को पाने के लिये हम त्वचा विशेषज्ञ के पास जाते हैं। उनसे सलाह लेते हैं कि वो किस प्रकार से त्वचा की देखभाल करें कि उनकी त्वचा सुंदर, चमकदार और खूबसूरत दिखे।

आज हम अपने आर्टिकल के द्वारा विशेषज्ञों के द्वारा दिये गये सुक्षाव के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी अपनी त्वचा की उचित देखभाल कर सकती हैं। जानें त्वचा विशेषज्ञों के द्वारा दिये गये कुछ सुक्षावों को…

कुछ शोध ये दावा करते हैं कि दूध से बनी चीजों का सेवन नियमित तौर पर करने से मुंहासों की समस्या बढ़ने लगती है। इसलिये इन चीजों से आपको बचना चाहिये।

the right way to take care of your skin1Image Source: bigodino

त्वचा के रोम छिद्र को खोलने के लिये त्वचा की सफाई अच्छी तरह से करें। त्वचा को एक्स्फोलियेट करें और टोनिंग करें। त्वचा के रोम छिद्रों के आकार को छोटा करने के लिए आप सैलिसिलिक एसिड का उपयोग कर त्वचा की उचित देखभाल कर सकती हैं।

the right way to take care of your skin2Image Source: becomegorgeous

यदि आप कील मुहांसों के साथ काले सफेद दागों को दूर करना चाहती हैं तो अपनी बेड शीट के साथ तकिये के कवर और टॉवेल को रोज धुल कर बदलते रहें क्योंकि बहुत अधिक बैक्टीरिया बनने से आपकी त्वचा पर बाहरी संक्रमण जल्द ही पड़ने लगता है। जिससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है।

the right way to take care of your skin3Image Source: boldsky

यदि आपकी त्वचा रूखी है तो चेहरे को बार-बार किसी साबुन से न धोएं। कोशिश करें कि अपने फेस के लिये आप माइल्ड फेस वॉश का उपयोग करें और त्वचा की नमी के लिये मॉस्चराइज़र क्रीम का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें।

the right way to take care of your skin4Image Source: naturalremedies365

विशेषज्ञों के अनुसार त्वचा की उचित देखभाल के लिये बाहर निकलने से पहले हमेशा सनस्क्रीन का उपयोग करें। भले ही बाहर धूप हो या ना हो, क्योंकि बहुत से लोग बादल के घिर जाने पर सनस्क्रीन लोशन का उपयोग नहीं करते परन्तु ऐसा करने से अल्ट्रा वायलट किरणों से उनकी त्वचा सुरक्षित नहीं हो पाती।

the right way to take care of your skin5Image Source: blogspot

त्वचा विशेषज्ञों की सलाह यही होती है कि आप ज्यादा सा ज्यादा कोशिश करें कि त्वचा में उपयोग करने वाले लोशन क्रीम ज्यादा सुंगध वाली ना हो। इससे त्वचा पर एलर्जी के चांसेज बढ़ा जाते है। इसलिये इसका हमें विशेष ध्यान रखना चाहिये।

the right way to take care of your skin6Image Source: blogspot

त्वचा की उचित देखभाल करने के लिये आप केमिकल से बने उत्पादों का उपयोग ना करें। इसकी बजाय आप हर्बल से बने उत्पाद या प्राकृतिक उपायों को अपनाएं क्योंकि ये कम नुकसानदायक होते हैं तथा इनका कोई गलत असर आपकी त्वचा पर नहीं होगा।

the right way to take care of your skin7Image Source: onlymyhealth

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments