Home विविध अपने बच्चे को पढ़ाई के साथ सिखाएं छोटी-छोटी व्यवहारिक बातें

अपने बच्चे को पढ़ाई के साथ सिखाएं छोटी-छोटी व्यवहारिक बातें

0

बच्चा जब इस दुनिया में आता हैं तो उसके सबसे नजदीक होती हैं उसकी मां, फिर उसके पिताजी। वह अपने पेरेंट्स के साथ भावनात्मक रूप से मजबूती से जुड़ा होता हैं। उसकी प्रथम पाठशाला उसका घर ही होता हैं और उसकी शिक्षिका होती है उसकी अपनी मां। यह हर पेरेंट्स पर निर्भर करता हैं कि वह अपने बच्चे से क्या अपेक्षा रखते हैं, फिर उसी के अनुसार उन्हें उन चीजों के बारे में अपने बच्चों को सिखाना चाहिए, इसलिए बच्चे को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना बेदह जरूरी है, जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके। अपने बच्चे को एक अच्छा इंसान बनाने के लिए गुड मैनर्स वाली छोटी-छोटी बातें जरूर सिखाएं। आइए जानते हैं उन बातों के बारे में जिसे आपको अपने बच्चों को जरूर सिखाना चाहिए।

यह भी पढ़ें – प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर से अपने बच्चे के दांतों और मुंह की करें देखभाल

1. प्लीज और थैंक्यू (Please and thank you)-

बच्चे जैसा अपने बड़ों के व्यवहार को देखते हैं वे वैसा ही व्यवहार करते हैं, इसलिए माता-पिता की यह जिम्मेदारी हैं कि वह जब भी अपने बच्चे से कोई चीज मांगे या उनसे बात करें, तो प्लीज शब्द का प्रयोग जरूर करें। इसके अलावा दूसरों के सामने थैंक्यू कहना जरूर सिखाएं।

Please and thank youimage source:

2. बड़ों की बात पर न दख्ल देना (The talk of elders)-

अपने बच्चे को यह बात जरूर सिखानी चाहिए कि जब भी दो बड़े आपस में बात कर रहें हों, तो छोटों को बीच में नहीं बोलना चाहिए। इससे बड़ों के सामने गलत इम्प्रेशन पड़ता है।

image source:

यह भी पढ़ें – बच्चे के दिमाग को एनर्जेटिक बनाएं रखने के लिए उनकी डाइट में करें बदलाव

3. हर बात की अनुमति लेना(Everything allowed)-

अपने बच्चे को बचपन में ही यह बात जरूर बताएं कि वह किसी काम को करने से पहले अपने बड़ों से अनुमति जरूर लें। इससे आपके बच्चे में गुड मैनर्स आएंगे।

image source:

4. कमरे में जाने से पहले डॉर नॉक करना (Knock the door before going into the room)-

बच्चों को यह बात सिखाएं कि वह जब भी वह किसी के कमरे में जाएं तो पहले दरवाजा खटकटाएं, ना कि सीधे ही कमरे में चले जाएं। आपको बता दें कि बच्चों की यह गलत आदत उन्हें दूसरों की नजरों में गिरा सकती हैं।

image source:

यह भी पढ़ें – दांत निकलते समय अपने बच्चे की परेशानी को ऐसे करें दूर

5. दूसरों की बात का जवाब कैसे दें (How to answer others)-

यह बात बच्चों को जरूर सिखाएं कि अगर उनका कोई हाल – चाल पूछे तो जवाब कैसे देना हैं। अक्सर या देखा जाता हैं कि अगर कोई आपके बच्चों से हाल – चाल पूछता हैं तो वह उसका उल्टा ही जवाब देता हैं या वह चुप – चाप खड़ा रहता हैं।

image source:

6. छींक आने पर मुंह पर हाथ (Sneezing)-

ज्यादातर बच्चे खांसते और छींकते समय अपने मुंह पर रूमाल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। जिससे दूसरों के सामने इम्प्रेशन खराब होती हैं। ऐसे में आप अपने बच्चों को सिखाएं कि वह हमेशा अपने पास रूमाल रखें ताकि खांसी या छींक आए तो अपने मुंह पर रूमाल रखें।

image source:

यह भी पढ़ें – आपके बच्चे की भूख को बढ़ाने के लिए फायदेमंद है यह 3 योगासन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version