हर महिला की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए बालों का सबसे बेहतर योगदान होता है या यूं कहे कि महिला के बाल ही उसका सबसे कीमती गहना होते है। हर किसी को काले और घने बाल काफी पसंद होते हैं। लेकिन जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती रहती है, वैसे-वैसे हमारे बालों का रंग सफेद होने लगता है। अगर आप भी इन सफेद बालों से परेशान हैं तो ऐसे में आप इन उपचारों की मदद से अपने बालों के रंग को सात दिनों में काला कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः चाय से अपने सफेद बालों को बनाएं काले
1 काली चाय
चाय पत्ती के पानी को बालों में लगाने से भी हम अपने सफेद बालों को काले रंग में बदल सकती हैं। इस उपचार का इस्तेमाल करने के बाद शैम्पू ना करें।
Image Source:
2 बालों का तेल
नारियल के तेल में आंवला और कड़ी पत्ता डालकर इसे कुछ देर के लिए गर्म कर लें। इसके बाद इसे अपने बालों में लगा लें। ऐसा करने से आपके बालों की मजबूती बनी रहेगी और आपके बाल सफेद से काले हो जाएंगे।
Image Source:
3 मेथी के दाने
मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद सुबह के समय मेथी के दानों को पीस लें और दही में मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को बालों में लगा लें और एक घंटे के बाद बालों को धो लें।
Image Source:
4 कड़ी पत्ता
आप चाहे तो अपने खाने में कड़ी पत्ते को शामिल कर सकती हैं। इसे आप चटनी के रूप में भी खा सकती हैं। इससे बालों का रंग सफेद होना बंद हो जाता है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः सफेद बालों से निजात पाने के लिए इन 10 खाद्य पदार्थों का करें सेवन
5 नींबू का रस
एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच पानी मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। इसके बाद आप इस मिश्रण को अपने बालों में लगा लें। कुछ देर इसे बालों में रखने के बाद पानी से अपने बालों को धो लें।
Image Source:
6 आंवला
बालों को काला करने के लिए आप आंवला या उसके पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं, यह आपके बालों के लिए काफी मददगार होते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो आंवले के रस में बादाम का तेल मिलाकर अपने बालों में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे बालों का रंग काला हो जाएगा।