मेकअप स्पंज काफी लंबे वक्त से मेकअप बाजार में है, लेकिन कुछ सालों में मेकअप स्पंज की दुनिया में वास्तव में कई बदलाव आए हैं। जब से सौंदर्य ब्लेंडर शुरू किए गये हैं तभी से यह छोटे से स्पंज मेकअप को पूरा करने के लिए काफी अहम जरूरत बन गए हैं। ऐसा लगता है कि इनके बिना मेकअप पूरा हो ही नहीं सकता है। विश्व भर में सौंदर्य ब्लॉगर्स इनके बारे में नई–नई चीजों को सबके सामने रख रहे हैं। यह एक ऐसी अहम चीज है जिससे बेस मेकअप लगाना काफी आसान हो गया है, लेकिन कई महिलाएं ऐसी हैं जिनको इनके सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी नहीं होती है।
आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल को लेकर भी सही तरीके होते हैं। वहीं अगर इनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो चेहरे पर पैचेज आ जाते हैं। आज हम आपको इसके सही इस्तेमाल से जुड़े तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका खासतौर पर महिलाओं के लिए ध्यान रखना काफी जरूरी है।
1. ना ज्यादा गीला और ना ही बहुत सूखा
इस बात को आप हमेशा याद रखें कि मेकअप स्पंज को ना तो ज्यादा गीला इस्तेमाल में लाना चाहिए और ना ही ज्यादा सूखा। यह इन दोनों ही परिस्थितियों में चेहरे पर इस्तेमाल करना सही नहीं रहता है। इसके लिए आपको चाहिए कि आप एक गिलास पानी में पहले स्पंज को डाल लें। फिर इसे निचोड़ें। जब अच्छे से पानी निकल जाए तो फिर अपने चेहरे पर मेकअप करने के लिए इसका इस्तेमाल करें। इस तरह से स्पंज का इस्तेमाल करने से मेकअप में सही मात्रा में मॉश्चाइजर मिलता है। यह मेकअप अप्लाई करने का काफी अच्छा तरीका भी है। इसके लिए जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि पहले इसे पानी में डाल लें। फिर पानी से निचोड़ने के बाद बेस को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपको पारदर्शी बेस मिलेगा, जिससे आपका मेकअप एकदम नेचुरल लगेगा।
Image Source: blogspot
2. रगड़ने के बजाए स्पंज को दबा कर लगाएं
जब आप एक मेकअप स्पंज का उपयोग बेस मेकअप को लगाने के लिए कर रही हैं तो इसको रगड़ने की बजाए दबा-दबा कर लगाना काफी सही रहता है। इसे चेहरे पर खींचते हुए नहीं लगाना चाहिए। इसे दबा-दबा कर चेहरे पर लगाना काफी अच्छा तरीका है, क्योंकि अगर आप स्पंज को खींचते हुए चेहरे पर लगाते हैं तो आपका फाउंडेशन अपनी जगह से हट जाता है। इसके बाद जब आपका बेस लगता है तो आपको काफी अच्छा परिणाम नजर आएगा। वहीं दूसरी ओर आपको फाउंडेशन लगाते वक्त भी गीले स्पंज की मदद से फाउंडेशन को पूरे चेहरे पर लगाना चाहिए।
Image Source: cuahangtructuyen
3. अपने शेप को समझें-
चेहरे के शेप और उसकी जरूरतों के अनुसार अब मेकअप स्पंज भी अलग-अलग तरीकों से बने आने लगे हैं, जो चेहरे की जरूरतों के हिसाब से ही बनाए गये हैं। जैसे कि अंडर आई एरिया के लिए, नाक के साइड के लिए या फिर मुंह, गाल, ठोड़ी आदि पर इनको मेकअप करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसका इस्तेमाल अपनी गर्दन पर भी कर सकते हैं।
Image Source: blogspot
4. स्पंज के ऊपर सेटिंग स्प्रे छिड़कें-
जब आप अपने मेकअप को करें, उससे पहले अपने चेहरे पर मेकअप को लागू करने के लिए पहले मेकअप स्पंज पर स्प्रीटिज सेटिंग स्प्रे का छिड़काव करें। फिर इसे थपथपाते हुए अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इसके इस्तेमाल से आपका मेकअप काफी लंबे वक्त तक टिका रहता है। साथ ही आपके मेकअप को यह एकदम नेचुरली फिनिशिंग देने का काम करता है।
Image Source: amazonaws
5. हाइलाइट के लिए इस्तेमाल-
अगर आप अपने चेहरे या उसके कुछ हिस्सों को हाइलाइट करना चाहते हैं तो इसमें मेकअप स्पंज काफी अहम रोल निभाता है। इसके लिए बस आपको ट्रांसलुसेंट पाउडर लेना है। फिर मेकअप स्पंज की मदद से इसे हाइलाइट वाले हिस्से पर लागू करना है। इसका इस्तेमाल आप अपनी आंखों के नीचे, गालों, ठोड़ी आदि पर कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको सबसे पहले 5 से 7 मिनट इस पाउडर को लगाकर छोड़ देना है। फिर अतिरिक्त पाउडर को झाड़कर स्पंज की मदद से इसको अपने चेहरे के हिस्सों पर बेहतर हाइलाइटिंग के लिए फैलाना है। यकीन मानिए इससे आपकी त्वचा काफी बेहतर और चमकदार दिखेगी।
Image Source: imgix
6. लगती है कम मेहनत
मेकअप ब्रश की तुलना में मेकअप स्पंज का उपयोग करना काफी आसान है। इसके साथ ही मेकअप ब्रश की तुलना में मेकअप स्पंज काफी ज्यादा ठीक रहता है। अगर आपके चेहरे के पोर्स खुले हुए हैं तो मेकअप ब्रश की तुलना में वह इन पोर्स को रगड़ देकर बड़ा दिखाता है। जिससे आपके चेहरे पर ये छोटे-छोटे पोर्स नहीं दिख पाते हैं। जिसके चलते मेकअप स्पंज को मेकअप ब्रश की तुलना में काफी बेहतर माना जाता है।