आप जब कभी किसी फंक्शन में जाने के लिए तैयार होती हैं, तो आपकी नाक के पास ऑयल की वजह से सारा मेकअप हट जाता है। इससे हमारा सारा मेकअप खराब दिखता है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः लिपस्टिक को लगाने और लंबे समय तक होठों पर सही रखने के कुछ खास टिप्स
यह परेशानी का सामना केवल आप ही नहीं बल्कि हर किसी को करना होता है। इससे नाक के आस-पास का सारा मेकअप बिगड़ जाता है। ऑयली नाक पर अगर हम सनग्लासिस लगा लें तो ऐसे में फ्रेम का निशान भी चेहरे पर लग जाता है, जो दिखने में काफी बेकार लगता है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः आई मेकअप से जुड़ी इन 7 गलतियों को आज ही करें दूर
अगर आप भी काफी लंबे समय से इस परेशानी से ग्रस्त है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। हम आपको आज कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी नाक के पास आने वाले ऑयल से छुटकारा पा सकती हैं।
Image Source:
हम आपको बता दें कि अगर आपकी नाक के पास भी ऑयल आता है तो ऐसे में आप नाक को ऑयल फ्री बनाने के लिए आईशैडो प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः थ्रेडिंग के बारे में आप नहीं जानती होंगी यह 5 बातें
आईशैडो प्राइमर क्यों है जरूरी
हम आपको बता दें कि आईशैडो प्राइमर किसी अन्य आईशैडो के मुकाबले काफी लंबे समय तक टिका रहता है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः अपने काजल को फैलने से ऐसे रोके
इस तरह से लगाएं आईशैडो प्राइमर
आईशैडो प्राइमर लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को धो लें और फिर अपने चेहरे पर साधारण फेस पाउडर या फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। अब आप आईशैडो प्राइमर को अपनी नाक पर बराबर टोन में लगा लें। अगर आपके चेहरे के किसी भी हिस्से में ऑयल आ जाता है, तो ऐसे में आप उसी समय प्राइमर का इस्तेमाल कर लें। उसके बाद ही किसी तरह के मेकअप प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें।
Image Source:
नोट
आईशैडो प्राइमर का इस्तेमाल करने के बाद एक मिनट तक रूक जाएं और तब ही मेकअप करना शुरू करें। ऐसा करने से प्राइमर अच्छी तरह से नाक में सेट हो जाएगा और आपको नाक के पास ऑयल देखने को नहीं मिलेगा।