Home विविध बासी थूक की मदद से ऐसे हटाएं अपनी आंखों से चश्मा

बासी थूक की मदद से ऐसे हटाएं अपनी आंखों से चश्मा

0

हमारी आंखे भगवान के द्वारा दी गई एक ऐसी चीज है, जो कि बेहद खूबसूरत और बेहतरीन होती है। हम आपको बता दें कि अगर आपकी आंखों में चश्मा लगा हुआ है, तो ऐसे में आप अपनी आंखों से चश्मा हटाने के लिए अपने बासी थूक का इस्तेमाल कर सकती हैं। आंखों से चश्मा हटाने के लिए रात में मुंह के अंदर इक्ट्ठा होने वाला थूक(लार) काफी लाभदायक होता है। आप सुबह के समय बिना कुल्ला करें ही इस थूक(लार) का इस्तेमाल अपने आंखों पर कर सकती हैं। आंखों में चश्मा होने से आपका सौंदर्य पर भी काफी प्रभाव पड़ता है, लोग आपको चशमिश के नाम से पुकारने लगते हैं, ऐसे में आप इस उपचार का इस्तेमाल कर अपनी आंखों से चश्मा हटा सकती हैं।

How to use morning saliva to get rid of eye problemsimage source:

यह भी पढ़ेः लेंस लगाने के बाद आंखों के मेकअप में इस तरह बरतें सावधानी

इस उपचार का इस्तेमाल कम से कम एक माह तक रोजाना करें।

जैसा कि आपने देखा होगा कि बहुत छोटी सी उम्र से ही बच्चों की आंखों में चश्मा लग जाता है। ऐसे में आप उन्हें यह सुझाव देकर उन्हें चश्मे की कैद से मुक्ति दिला सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप भी इस परेशानी से परेशान हैं तो ऐसे में आप इस घरेलू उपचार का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी आंखों से चश्मे की जरूरत को कम कर सकती हैं।

image source:

आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप अपने बासी थूक का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी आंखों से चश्मा हटा सकती हैं।

image source:

यह भी पढ़ेः आंखों को सही बनाए रखने के लिए याद रखें यह जरूरी बातें

बासी थूक का इस्तेमाल कर, ऐसे करें आंखों की रोशनी तेज

1. आप आंखों से चश्मा हटाने के लिए बासी थूक यानि कि रात के समय मुंह में जमा लार को अपनी आंखों में लगा लें।

2. इसके बाद कुछ देर तक अपनी आंखों को बंद कर लें।

3. ऐसा करने से आपकी आंखों से चश्मा हटने के साथ ही जलन और रेडनेस भी दूर हो जाएगी।

image source:

यह भी पढ़ेः आंखों के चश्मे को हटाने के लिए अपनाएं यह 6 चमत्कारिक नुस्खे

4. इसके लाभों के बारे में आयुर्वेद में भी बताया गया है।
5. अगर आप भी आंखों की रोशनी के कम होने से परेशान हैं तो ऐसे में आप आसानी से अपनी आंखों से चश्मा हटा सकती हैं।
6. इस उपचार का इस्तेमाल कम से कम एक माह तक रोजाना करें।

image source:

यह भी पढ़ेः आंखों में दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version