पार्टियों में बड़े-बड़े लोगों के बीच पार्टी के मजे को शानदार बनाने के लिए वोदका जैसी चीजों का उपयोग किया जाता है। कहने को तो यह एक प्रकार की महंगी शराब होती है। पर क्या आप जानते है कि लोगों को मदहोश करने वाली शराब हमारी त्वचा एवं बालों के लिए कितनी फायदेमंद साबित होती है। हम इसका उपयोग आपको पीने के लिए नहीं बल्कि त्वचा पर किसी कॉस्मेटिक चीजों की जगह इसे लगाने के बारें में बता रहें हैं। बालों में इसका उपयोग शैम्पू की तरह करने से बाल स्वस्थ घनें चमकदार बनते है।
वोदका रशियन से आई एक फायदेमंद ड्रिंक है। आपने इस बात पर गौर जरूर किया होगा कि भारतीय महिलाओं की अपेक्षा रशियन महिलाओं की त्वचा और बाल काफी चमकदार व सुंदर होते है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि वहां की महिलायें वोदका का उपयोग सौंदर्य सामग्री के रूप में करती हैं।
Image Source:
यदि आप चेहरे को साफ सुदंर चमकदार बनाना चाहती है और मुहासें संबंधी समस्याओं को दूर करन चाहती है तो बस एक चम्मच वोदका की मात्रा ही आपको खास असर दिखा सकती हैं। इसके अलावा बालों की हर तरह कि समस्याओं को दूर कर, उन्हे सुंदर और चमकदार बनाने के लिए वोदका सबसे फायदेमंद मानी जाती है।
चेहरे पर चमक लाए
चेहरे में प्राकृतिक चमक लाने के लिए आप एक रूई में थोड़ी सी मात्रा में वोदका को लेकर चेहरे पर लगायें। थोड़ी देर बाद चेहरे को धो लें। फिर देखिए आपका मुरझाये चेहरे पर चमक आ जाएगी।
Image Source:
स्किन को टोन करें
वोदका का उपयोग त्वचा पर करने से रोम छिद्र बंद हो जाते है और त्वचा मुलायम होने के साथ सुंदर दिखने लगती है।
Image Source:
झुर्रियां मिटाए
वोदका में स्टार्च का मात्रा पाई जाती है। जिससे ये त्वचा की झुर्रियों में कसाव लाने का काम करती है। वोदका का प्रयोग नियमित रूप से रोज चेहरे पर करने से बारीक से बारीक लाइन्स भी गायब हो जाती हैं।
Image Source:
एक्ने और मुंहासों से छुट्टी
वोदका में स्टार्च के अलावा एंटीबैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। जिसका उपयोग चेहरे पर करते रहने से चेहरे के कील मुहासें जल्द ही सूख कर हट जाते है और त्वचा चिकनी चमकदार दिखने लगती है।
Image Source:
बालों को स्वस्थ रखें-
वोदका का प्रयोग बालों पर करने से यह बालों की सारी गंदगी को बाहर कर देती है। जिससे बाल पूरी तरह से साफ होकर निखर जाते है। वोदका को लगाने से बाल स्वस्थ सुंदर और चमकदार बनते है।
Image Source:
बाल बनें मुलायम
आप अपने बालों को साफ करने के लिए जब भी शैंपू करें, उसमें थोड़ा सा वोदका जरूर मिला लें। इससे आपके बालों की गंदगी साफ होगी। साथ ही आपके बाल सुंदर और मुलायम हो जाएगें। बालों की खुश्की भी दूर हो जाएगी।
Image Source:
रूसी से मुक्ति
वोदका में एंटीबैक्टीरियल तत्वों के अलावा एंटीमाइक्रोबियल के गुण भी पाए जाते है। जो फंगस और बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। जब बाहर से आने वाले बैक्टीरिया सिर पर एक परत के रूप में बैठ जाते हैं तो सिर में खुजली जलन के साथ रूसी भी पड़ने लगती है। इस समस्या को दूर करने के लिए वोदका सबसे अच्छा उपचार माना जाता है। शैंपू के साथ वोदका की कुछ बूंदो को मिलाकर बालों पर लगाने से सभी समस्याओं का समाधान असानी से हो जाता है और बाल सुंदर मुलायम चमकदार दिखने लगते है।