प्यार एक प्यारा अहसास है जिसको बयां करने के लिए सिर्फ आई लव यू कहना ही काफी नहीं बल्कि इसे जताने के कई और तरीके भी हैं। अधिकतर लोग अपने पार्टनर को दिन में एक दो बार आई लव यू बोल देते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि प्यार जताने के लिए यह काफी है, लेकिन ऐसा बिल्कुल गलत है। बल्कि प्यार के इस रिश्ते में आई केयर फॉर यू का भाव भी झलकना चाहिए। जिससे आपके पार्टनर को भी संतुष्टि हो कि वह एक अच्छे इंसान के साथ रिलेशनशिप में हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को इस तरीके से प्यार जताना चाहते हैं तो यह तरीके अपनाएं।
Image Source: https://www.oroskopos.tv/
प्यार जताना है बेहद जरुरी
अगर आप किसी को प्यार करते हैं तो सिर्फ कहने से नहीं बल्कि आपको अपने प्यार को जताना चाहिए। आपके ऐसा करने से उन्हें काफी खुशी मिलती है और आप दोनों का प्यार और मजबूत हो जाता है।
Image Source: https://womanshappiness.com/
केयर भी है जरुरी
अपने पार्टनर को समय समय पर यह बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। आप जब अपनी गर्लफ्रेंड से मिलते हैं, तो इस दौरान उन्हें यह अहसास दिलाए कि आप उनसे प्यार करने के साथ ही उनकी केयर भी करते है। अगर आप ऐसा नहीं जताते हैं तो आपका रिश्ता टूटने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।
Image Source: https://assets.nydailynews.com/
खालीपन का एहसास
अगर आप आई लव यू के जरिए ही अपने प्यार को जताना चाहते हैं तो कुछ समय बाद ही आपको खालीपन का अहसास होने लगेगा। इसलिए आप जिन्हें प्यार करते हैं, उसे अपना प्यार जताने के लिए हर कोशिश करें, जो आप कर सकते हैं। यकिन मानिए आपके इन शब्दों को सुनकर उन्हें काफी खुशी मिलेगी।
Image Source: https://nouwcdn.com/
फूल भेजें
आजकल सभी प्यार भरा मैसेज तो भेज देते हैं लेकिन जब प्यार जताने की बात आती है, तो उन्हें जताने में परेशानियां आती है। अगर आप भी इसी तरह की मुश्किल में हैं तो आप अपने पार्टनर को फूलों का गुल्दस्ता भेज सकती हैं। फूल भेजना प्यार जताने का सदाबहार तरीका है। बस उन्हें खुश करने के लिए अपने दिल की सुने और सही फूल चुनें।
Image Source: https://pbs.twimg.com/
जरूरत के समय रहें पास
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार करते है तो आप उन्हें यह अहसास दिलाए। जब उन्हें आपकी जरुरत हो या फिर उन्हें किसी तरह के स्पोर्ट की जरुरत हो तो आप उनके साथ रहेंगे। ऐसा करने से उन्हें आपके प्रति अच्छी भावना आएगी। उन्हें इस बात का अहसास होगा कि आप उनका कितना ख्याल रखते हैं।
Image Source: https://1.bp.blogspot.com/
पसंदीदा चीज करें
अगर आपका पार्टनर ठीक नहीं हैं तो आप आई लव यू की जगह घर के कामों में मदद करें, यह उन्हें काफी अच्छा लगेगा। या तो आप ऐसा भी कर सकते हैं कि हर विकेंड जब आप दोनों घर पर रहते हैं तो आप घर के कामों में भी हाथ बटा सकते हैं या तो आप कोई ऐसा काम कर सकते हैं जिससे उन्हें खुशी मिलें। यह मायने नहीं रखता कि आप क्या काम कर रहें हैं, बल्कि मायने यह रखता है कि आप उन्हें अहसास दिलाएं कि आप उनसे बेहद प्यार करते हैं और उनका ख्याल रखते हैं।
Image Source: https://cdn.shopify.com/
तारीफ करें
बार बार उन्हें आई लव यू कहने से बेहतर है कि आप उनकी तारीफ करें। लड़कियों को खुद की तारीफ सुनना काफी पसंद होता है। बार बार आई लव यू सुनने से बेहतर उन्हें अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है। ध्यान रहें कि ऐसा भी ना हो कि आप बार बार तारीफ करें, ऐसा करने से आपकी गर्लफ्रेंड को अंदाजा हो जाएगा कि आप उन्हें बेवजह मख्खन लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
Image Source: https://be167d9ea953d44e8cbd-25e9f6b52714e6c3d4dbb7e330152014.r68.cf3.rackcdn.com/
प्यार अंतरंग है
यहां अंतरंग का मतलब है कि प्यार को बयां करने के लिए आपको शारीरिक होने की जरुरत नहीं है। आप दिलों का मिलाप करके भी अपने रिश्ते की मजबूती कायम कर सकती हैं। प्यार को महसूस करें। अपने पार्टनर के खुश रहने का कारण बने। ऐसा करने से आपका प्यार बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ता जाएगा।
Image Source: https://capturehisheartclairecasey.org/
ईमानदार रहें
एक बेहतरीन रिश्ते की पहचान होती हैं कि आप अपने पार्टनर के प्रति लॉयल रहें। ऐसा करने से आपका रिश्ता कभी टूटेगा नहीं और आप सालों तक साथ रह पाएंगे। चाहे रिश्ता कैसा भी हो ईमानदारी हर रिश्ते में जरुरी होती है। ईमानदार रहकर आप उन्हें अच्छा महसूस करवा सकते हैं। इससे उन्हें अंदाजा होगा कि वह कितनी भाग्यशाली हैं कि आप उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं।