Home विविध लालन-पालन आपके शिशु की गर्दन पर भी हैं रैशेज तो इस तरह करें...

आपके शिशु की गर्दन पर भी हैं रैशेज तो इस तरह करें दूर

0

जैसा कि आप जानते हैं कि इस समय गर्मियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में छोटी मोटी बीमारियों व परेशानियों का होना काफी आम रहता है। इस मौसम में बड़े को परेशान होते ही हैं, साथ ही छोटे बच्चों को भी कई समस्याएं पेश आती हैं। इस मौसम में बच्चों के रैशेज होना काफी कॉमन रहता है, खासकर जांघो के हिस्से में और गर्दन पर। ऐसा हर वक्त लेटे रहने के कारण हो जाता है। दरअसल बच्चों की त्वचा काफी कोमल होती है। लेटे रहने से उसके गर्दन के पास पसीना आ जाता है जो उनकी नाजुक त्वचा रह रैशेज पैदा कर देता है। इसलिए आज हम आपको इन रैशेज से छुटकारा पाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

1. नारियल तेल का करें यूज

नारियल तेल का करें यूजImage source:

अगर आपके बच्चे की गर्दन के हिस्से में रैशेज हो गए हैं तो उन्हें दूर करने के लिए आप नारियल तेल का यूज कर सकती हैं। इसके एंटी-माईक्रोबियल गुण और विटामीन ई पसीने से होने वाली इंफैक्शन को दूर करके रैशेज की परेशानी को हल करता है।

2. एलोवेरा जेल

Image source:

यह एक आर्युवैदिक तरीका है यानि इससे साइड इफैक्ट होने के चांस बिल्कुल कम है। आपको बता दें कि एलोवेरा में एंटे- इंफ्लेमेंट्री, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। अगर आप इस जेल से बच्चे के प्रभावित हिस्से में मसाज करेंगी तो उनकी रैशेज व खुजली की समस्या हल हो जाएगी।

3. सफाई का रखें खास ख्याल

Image source:

यह बहुत जरुरी रहला है कि आप अपने शिशुर की साफ सफाई रखें। गंदगी से भी इंफैक्शन होने का डर होता, इसलिए मां होने के नाते ये आपका फर्ज है कि आप समय पर बच्चे को नहलाएं और उसे साफ कपड़े पहनाएं। आप डाक्टर की सलाह लेकर कुछ मायश्चराइजर भी यूज कर सकती हैं।

4. कपड़ों को रखें साफ व सूखा

Image source:

यह बहुत जरुरी आप बच्चे को नहलाने के बाद उसके शरीर को अच्छी तरह से पोंछे। कोशिश करें की बच्चे के शरीर पर एक जगह पसीना ज्यादा समय न ठहरे। अगर आप बच्चे के शरीर को ज्यादा से ज्यादा सूखा रखेंगे तो उसे रैशेज की परेशानी नही होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version