आज का समय ऐसा है कि घर के एक सदस्य की तनख्वाह से घर का गुजारा नही हो पाता। ऐसे में महिलाओं को भी काम करने बाहर जाना पड़ता है। सुबह से लेकर शाम तक काम और फिर घर के काम में अक्सर महिलाओं को अच्छे से तैयार होने का समय नही मिल पाता है। आपको बता दें कि एक अच्छा मेकअप आपके चेहरे पर एक आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता झलकाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप महज 5 मिनट में अच्छा मेकअप पा सकेंगी। ऑफिस जाने वाली लड़कियों व महिलाओं के लिए ये ट्रिक्स बेहद उपयोगी रहेंगी।
1- रात में ही लगा कर सोएं ड्राय शैम्पू
 Image source:
Image source:
सुबह ऑफिस जाने की जल्दी में अक्सर महिलाओं को अधूरे मेकअप के साथ जाना पड़ता है, इससे उनका खुद आत्मविश्वास भी कम होता है। इस दिक्कत के लिए आप रात में तैयारी करके सो सकती है। जैसे की राम में सोने से पहले बालों में ड्राय शैम्पू लगा लें। इससे सुबह उठ कर आपको बालों को धोने में ज्यादा समय नही लगाना पड़ेगा।
2- आइब्रोज सेट कर सकती है
 Image source:
Image source:
आइब्रोज को जल्दी से सेट करने के लिए आप इन्हें ऊपर या फिर नीचे की तरफ सेट क सकती हैं। इसके लिए आप मस्कारा के किसी पुराने पढ़े ब्रश को यूज कर सकती हैं।
3- आइब्रोज़ डार्क करना न भुलें
 Image source:
Image source:
वैसे देखा जाए तो आइब्रोज की नैचुरल शेप ही सबसे बेहतर लगती हैं मगर इन्हें और आकर्षक दिखाने के लिए आप इन्हें थोड़ा डार्क कर सकती हैं। बस इस चीज का ख्याल रखें कि इन्हें इतना भी डार्क न करें कि यह बनावटी लगे।
4- आइब्रोज़ के ऊपर-नीचे कंसीलर लगाएं
 Image source:
Image source:
अपनी आंखो को और भी आकर्षक दिखाने के लिए आप कंसीलर का यूज कर सकती हैं। इसे उंगलियों की मदद से आइब्रोज के बीच वाले हिस्से में लगाएं। इसे लगाने में ज्यादा समय भी नही लगता और इसे लगाने के बाद आपका चेहरा और भी ज्यादा आकर्षक लगता है।
5- गालों पर लगाएं ब्लश
 Image source:
Image source:
अपने चेहरे आकर्षण के लिए आपको हमेशा हेवी मेकअप की जरुरत नही होती है। अगर आप सिर्फ अपने गालों पर हल्का ब्लश भी लगाती हैं तो उससे भी बात बन जाती है बशर्ते आपने सही मात्रा में इसका यूज किया हो। इसके अलावा आइब्रोज के नीचे शेड्स लगाने से भी आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है।
