ऑनलाइन शॉपिंग आजकल काफी ट्रेंड में आ गई है, आपने कई सारे विज्ञापनों को देखा भी होगा, लेकिन क्या आप इस बात पर यकीन कर सकती हैं कि वह वेबसाइट्स आपका पागल नहीं बनाएंगी। आप शायद यह नहीं जानती होंगी कि आजकल ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े कई मामले सामने आ रहें हैं, जो कि सचमुच हैरान कर देने वाले हैं। इसलिए आप इन ऑनलाइन शॉपिंग करते समय जरा सर्तक रहें।
यह भी पढ़ेः गलत अकाउंट में पैसे चले जाने पर अपनाएं यह तरीके
1. उन ही वेबसाइट्स से शॉपिंग करें, जिनके बारे में आपको पता हो (Shop from The Sites You Already Know)
जी हां, आपको उन्हीं वेबसाइट्स से शॉपिंग करनी चाहिए जिसके बारे में आपको जानकारी हो। जिन वेबसाइट्स के बारे में आपको पता हो, आप उन्हीं वेबसाइट्स से शॉपिंग करें। कभी भी किसी अनजानी वेबसाइट्स से शॉपिंग ना करें, इससे आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।
image source:
2. एड्रेस बार में दिए गए पैडलॉक पर दें ध्यान (Look for the Padlock in the Address Bar)
उन वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें, जिनका यूआरएल HTTP की जगह HTTPS से शुरू होता हो। इन साइट्स में एसएसएल यानि सिक्योर सॉकेट लेयर का इस्तेमाल होता है। इन वेबसाइट्स में आपको पैडलॉक मिलेगा जो कि यूआरएल एड्रेस बार के बाद होता हो। विशेषज्ञों का यह कहना है कि आपको ऐसी ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स से शॉपिंग करनी चाहिए।
image source:
3. ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कभी भी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल ना करें (Don’t Use Public Wi-Fi to Shop Online)
जब आप फ्री वाई फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में आप ऑनलाइन शॉपिंग करने से बचें। आप चाहे तो खरीदने वाले समान को सेव कर सकती हैं, लेकिन इसका पेमेंट आप पब्लिक वाई फाई से ना करें। इससे आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। आपकी अकाउंट की डिटेल्स और पासवर्ड हैक भी हो सकता है।
image source:
यह भी पढ़ेः बॉयफ्रेंड के साथ शॉपिंग करते समय इन बातों का रखें ख्याल
4. मजबूत पासवर्ड (Strong Password)
आप किसी का नाम पासवर्ड के तौर पर डालने के बजाय किसी नंबर का इस्तेमल पासवर्ड की तरह रख सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन लेनदेन करने के बाद हमेशा अपना पासवर्ड बदल लें। इससे आपके पास वन टाइम पासवर्ड आएगा और आप फिर से अपना नया पासवर्ड सेट कर सकती हैं।
image source:
5. मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल काफी ध्यानपूर्वक करें (Be Careful While Using Mobile Wallets)
अपने मोबाइल वॉलेट में कम से कम बैलेंस रखें। यह ई वॉलेट हैकर्स से ग्रस्त होते हैं। कुछ मोबाइल वॉलेट आपको अपने कार्ड की डिटेल भरने के लिए कहते हैं, ताकि जब अगली बार कार्ड का इस्तेमाल करें तो आपका समय बच जाए। लेकिन आप ऐसा करने से बचें।
image source:
6. अपना पर्सनल डाटा हटा लें (Delete Your Personal Data)
अगर आप अपने पुराने मोबाइल फोन को बेच रही हैं, तो इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आपके डिवाइस में से सब कुछ डिलीट हो गया हो। भले ही आप सारी चीजों को डिलीट कर दें, लेकिन कुछ चीजें कभी भी डिलीट नहीं होती है। आप हैवी वीडियोज या सॉन्ग को फैक्टरी रीसेट से पूरी तरह से डिलीट कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी व्यक्तिगत जानकारी या डेटा कभी लीक नहीं होगा।
image source:
यह भी पढ़ेः कहीं आप भी तो नहीं हो रहे नकली ब्रांड का शिकार, ऐसे करें पहचान