Home विविध लालन-पालन इन तरीकों से माता पिता करें बच्चों का करियर डिसाइड करने में...

इन तरीकों से माता पिता करें बच्चों का करियर डिसाइड करने में मदद

0

स्कूल और कॉलेज में बिताए दिन किसी को भी भूलाए नही भूलते। इंसान अपनी पूरी जिंदगी उन्हें याद रखता है, क्योंकि उस समय कोई चिंता नही होती कि आगे क्या होगा या क्या करना है। मगर जैसे ही ये दिन खत्म होते है तो हमे जीवन की वास्तविकता का बोध होता है कि एक अच्छा जीवन जीने के लिए एक अच्छा करियर बनाना कितना जरुरी रहता है। आप देश का अधिकतर युवा अपने करियर के दौड़ में यहां वहां दौड़ता फिर रहा है। ऐसे में जरुरी है कि आप स्कूल कालेजों में ही अपने करियर को लेकर सही फैसला करें और फिर उसी के मुताबिक शिक्षा हासिल करें। करियर डिसाइड करने में बहुत जरुरी होता है कि आप अपनी रुचि के मुताबिक इंडस्ट्री चुने, ना कि किसी और के कहने पर। ऐसे में पेरेंट्स एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। आइये जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिनके जरिये माता पिता अपने बच्चों को अच्छे से गाइड कर सकते हैं।

1. इस तरह करें अपने बच्चों की मदद

इस तरह करें अपने बच्चों की मददImage source:

बच्चों का करियर बनाने में माता पिता की भूमिका हमेशा अहम रहती है। वह इसमे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माता पिता के लिए जरुरी है कि वह बच्चों के स्कूल के दौरान उनके नंबर चैक करें और उन्हें अच्छे नंबर लेने के लिए प्रोत्साहित करें। यह जानने की कोशिश करें कि आपके बच्चे की रुचि किसमे है और फिर उसी फिल्ड में उसका करियर बनाएं। आप अपने बच्चे को उस फिल्ड से संबंधित कुछ एक्स्ट्रा कोर्स भी करवा सकते हैं ताकि उसे नौकरी पाने में आसानी रहे।

2. बच्चों को फैसला लेने में मदद करें

Image source:

कई बार देखा जाता है कि छोटी उम्र में बच्चे कई बार अपने करियर को लेकर कुछ ऐसे फैसले ले लेते हैं जो आगे चलकर उनके करियर के लिए सही नही रहते। इसलिए जरुरी है कि उस समय माता पिता आगे बढ़कर बच्चे को समझाए और उसे एक सही करियर चुनने के लिए कहे। अगर आपको लग रहा हो कि आपका बच्चा आपकी बात नही समझ पा रहा तो आप किसी करियर काउंसलर से बात कर सकते हैं और उसके जरिय अपने बच्चों को सही फैसला लेने में मदद कर सकते हैं।

3. बच्चों को दबाव से रखें दूर

Image source:

अधिकांश घरों में माता पिता अपने बच्चों पर अच्छे नंबर लाने, कक्षा में अवल रहने या फिर एक अच्छी नौकरी पाने के नाम पर काफी दबाव डालते हैं। आपके इस तरह के व्यवहार से बच्चों पर मानसिक दबाव आ जाता है। ऐसे में वह न तो अच्छे से पढ़ पाते हैं और न ही प्रतियोगिताओं में सही से परफोर्म कर पाते है। इसलिए जरुरी होता है कि आप अपने बच्चों पर कभी भी कोई दबाव न डाले। उन्हें सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version