बालों में रुसी की परेशानी आज के समय की सबसे बड़ी परेशानियों में से एक है। इसके कारण आपका धूप में निकलना भी दूषवार हो जाता है, क्योंकि रुसी की वजह से आपको सिर में काफी तेज इचिंग होने लगती है। दरअसल रुसी की परेशानी आपके स्कैलप में पैदा होने वाले सूखेपन के कारण होता है। इसके कारण आपको हेयर डैमेज की परेशानी भी हो सकती है। रुसी की परेशानी के हल के लिए अक्सर महिलाएं ब्यूटी पार्लर में जाकर कई महंगे ट्रीटमेंट करवाती है। मगर ज्यादातर महिलाओं को उनके मन मुताबिक परिणाम नही मिलते। लेकिन अगर आप हमारे बताएं इन घरलू उपायों को अपनाती हैं तो आपको इस परेशानी से राहत मिल जाएगी।
1- एस्परिन
Image source:
एस्परिन में कई सैलेलिक एसिड पाए जाते है जिनका इस्तेमाल एंटी डैंड्रफ शैम्पू में किया जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको दो एस्परिन लेनी है और उन्हें अच्छे से मसल कर उसका पाऊडर बना लेना है। अब इसे अपने रोजाना के शैम्पू में मिला लें, फिर इसे अपने बालों में लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दे। 1-2 मिनट बाद बालों को धो ले। इससे आपके डैंड्रफ की परेशानी हल हो जाएगी।
2- बेकिंग सोडा
Image source:
वैसे तो बेकिंग सोडे का अधितकर इस्तेमाल खाद्य सामग्री में ही होता है, मगर इसमे मौजूद गुणकारी तत्व आपकी डैंड्रफ की दिक्कत को पूरी तरह से हल कर देते है। इसके लिए आपको बेकिंग सोडे से अपने स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें। यह आपके सिर में पैदा होने वाली रुसी को जड़ से खत्म कर देता है।
3- सेब का सिरका
Image source:
यह भी आपकी रुसी की परेशानी में काफी प्रभावी रहता है। इसके लिए क्वाटर कप सेब के सिरके को एक कप पानी में मिलाकर उसे एक स्प्रे बोतल में डालकर अपने स्कैल्प पर लगाएं। इसके बाद सिर को तोलिए से 15 मिनट तक बांध लें। बाद में बालों को पानी से धो लें।
4- माउथवॉश
Image source:
माउथवॉश हमारी सांसो की दुर्गंध को दूर करने के साथ साथ रुसी की परेशानी को ही दूर करने की क्षमता रखता है। इसके लिए आपको अपने रोजाना के शैम्पू के बाद एल्कोहल युक्त माउथवॉश को बालों में अच्छे से लगाए। इससे आपकी रुसी की परेशानी जल्द ही हल हो जाएगी।
5- नारियल तेल
Image source:
नारियल तेल को डैंड्रफ के उपचार हेतु सबसे कारगर वस्तु के रुप में जाना जाता है। इसके लिए आपको बाल धोने से पहले नारियल तेल से अपने बालों की अच्छे से मसाज करनी है। मसाज के एक घंटे बात बालों को शैम्पू से धो ले। इस उपचार से न सिर्फ आपका डैंड्रफ दूर होगा बल्कि आपके बालों में मजबूती भी आएगी।