अपने बच्चे के अच्छे भविष्य का सपना हर माता पिता देखते हैं। जीवन में कामयाब इंसान बनने के लिए जरुरी होता है कि बच्चे को अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार और कुछ अच्छी आदते मिलें जिससे वह एक अच्छे व्यक्तित्व मालिक बने और ये बात तो जग जाहिर है कि अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण किसी स्कूल या इंस्टीच्यूट में नही बल्कि घर में होता है। इसीलिए हर माता पिता अपने बच्चे को अनुशासन मे रखने की कोशिश करते हैं मगर आमतौर पर देखा जाता है बच्चों के प्यार में अधिकतर माता पिता या फिर घर बड़े बच्चों की हर छोटी बड़ी मांग को पूरा कर देते है।
आपकी यही आदत बच्चों को बिगाड़ देती है। इसलिए जरुरी है कि आपको अपने बच्चे को ना कहना आए। ये बहुत जरुरी रहता है कि आप बच्चे को कुछ चीजों के लिए मना करें। मगर ज्यादातर बच्चे माता पिता की सीधी की ना को समझ नही पाते है और चीजों के लिए जिद्द करते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहें हैं जिन्हें अपना कर आप अपने बच्चों को आसानी किसी भी चीज के लिए मना कर पाएंगी।
1- पॉजिटिव तरीके से करें ना
Image source:
अगर आपका बच्चा किसी चीज के लिए जिद्द करता है तो जरुरी नही है कि आप गुस्से और डांट कर उन्हें उसके लिए मना करेंगी, तो ही वह समझेंगे। इसके स्थान पर आप उन्हें सकारात्मक तरीके से समझाएं। उन पर चिल्लाने की जगह आप बच्चों को पहले शांत करें फिर बातों में लगाकर उन्हें समझाने की कोशिश करें। अगर आप बड़े बच्चों के साथ ये तरीका अपनाती हैं तो इस तरह ना सुनना बच्चों को अपनी उपेक्षा नही लगेगी।
2- ‘ना’ बोलने के बाद थोड़ा धैर्य बनाए रखें
Image source:
अधिकतर माता पिता का चाहते हैं कि जब भी वह अपने बच्चे को किसी चीज के लिए मना करें तो बच्चे फौरन उनकी बात मान लें। मगर ऐसा नही होता है, आपको बच्चे को थोड़ा देना पड़ता है। अपनी बात कहने के बाद आपको धैर्य रखना होता है और इंतजार करना होता है कि बच्चा आपकी बात को समझ जाए और अपनी जिदद को छोड़ दे।
3- मारना कोई विकल्प नही
Image source:
कई बार देखे में आता है कि बच्चों द्वारा अधिक जिद्द करने व बात न मानने की स्थिति में अभिभावक बच्चे पर हाथ उठा देते है। मगर आपको बता दें कि मारना कभी भी सही विकल्प नही रहता। अगर आपके एक बार मारने पर बच्चा आपकी बात मान लेता है तो आप हर बार इसी विकल्प को अपनाएंगे, लेकिन इससे एक समय पर बच्चा पक्का हो जाता है फिर उसे मार का भी डर नही रहता। ऐसे में स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है, इसीलिए कोशिश करें कि बच्चे को बातचीत से ही समझाएं।
4- उनका ध्यान को कही ओर लगाएं
Image source:
छोटे बच्चों द्वारा किसी चीज के लिए जिद्द करना एक आम सी बात है। ऐसे में हर बार उन्हें डांट फटकार लगाना सही नही है। इसके स्थान पर आप कोशिश करें कि बच्चे का ध्यान किसी ओर चीज पर केंद्रित करें। अगर बच्चे का ध्यान उस चीज से हट जाएगा तो वह उसके लिए जिद्द नही करेगा।