आप रिलेशनशिप में हैं तो आपको भी अच्छे से पता होगा है की रिलेशनशिप में बंधने के बाद ज्यादातर जोड़े अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने की सोचते हैं। ऐसा देखा भी गया है की प्यार में पड़े जोड़ों को अपने पार्टनर के साथ रहते हुए वक्त का पता नहीं चलता की एक दूजे के साथ रहते हुए घंटों कैसे और कब बीत जाते हैं। अक्सर देखा यह भी गया है की रिश्तों की शुरूआत में प्रेमी जोड़े दिन-रात एक दूसरे के साथ बातें करने में ही लगे रहते हैं। लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता थोड़ा पुराना होने लगता है। उसमे खटास पैदा होने लग जाती है। उस रिश्ते की गर्माहट कम होने लगती है। जिसकी वजह से आप अपने पार्टनर को शुरूआत में दिए जाने वाले टाइम जितना वक्त नहीं दे पाते। जो आगे चलकर रिश्ते को कमजोर कर देता है। आज हम आपको बताएंगे की आपको अपने रिलेशनशिप को जवां रखने के लिए कितना वक्त बिताना सही होता है।
Image Source: https://www.healthtoday.com/
लेकिन उससे पहले आप ये जान लीजिए की इस वजह से रिश्ते टूट भी जाते हैं। तो क्यों ना इन रिश्तों में पहले ही इतना संतुलित करके चलाया जाए कि बाद में ऐसी नौबत का सामना ही ना करना पड़े। ये चीज तो आप भी मानते होंगे की हद एक लिमिट तक अच्छी होती है। चाहे वो प्यार ही क्यों ना हो। इसलिए पार्टनर से ना ज्यादा प्यार अच्छा होता है और ना ही दूरी। इसलिए जरूरी है की अगर आप अपने रिश्तों को हमेशा खुशहाल देखना चाहती है तो रिश्तों में संतुलन बनाकर चले। जिससे उन्हें ये ना लगे की पहले तो आपके पास उनके लिए पूरा दिन रहता था, और अब आपके पास उनको देने के लिए समय ही नहीं है। इसके लिए सबसे पहले आप अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में संतुलन बनाए। जिससे आपके प्यार और काम को पूरा समय मिल सके। तो चलिए जानते हैं कि आपको अपने पार्टनर के साथ कैसे और कितना वक्त बिताना चाहिए। जो कि एक हैल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी होता है।
Image Source: https://photos-bangkok.com/
दोस्ती होना है जरूरी
जैसा की आपको भी पता होगा की प्यार की पहली शुरूआत दोस्ती से ही होती है। दोस्ती को प्यार की पहली सीढ़ी माना जाता है। यह एक ऐसी कड़ी होती है जो आपको हमेशा एक दूसरे से एक डोर में बांधे रखती है। इसलिए जरूरी है की आप हमेशा एक-दूसरे से दोस्ताना व्यवहार रखे। क्योंकि प्यार या यूं कहें कि रिलेशनशिप में दोस्तों की तरह रहना रिश्ते को मजबूत बनाता है। साथ ही बातचीत को भी संतुलित बनाए रखता है।
Image Source: https://www.yies.com/
ज्यादा निर्भर ना रहें
आपको लगता होगा की रिश्ता जितना पुराना होता जाता है। उतना ही गहरा भी होता जाता है। लेकिन आपको बता दें कि रिश्ता जितना पुराना होता है। उतना ही ये बोध भी बनने लगता है जो कि रिश्तों में कड़वाहट का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते को बोझ नहीं बनने देना चाहती हैं तो रिलेशनशिप की शुरूआत में अपने पार्टनर के साथ वक्त तो बिताएं, लेकिन अपने साथी पर ज्यादा निर्भर ना रहें। इससे आपका रिश्ता बोझ नहीं बनेगा।
Image Source: https://www.afrokind.com/
दोस्तों को याद रखें
आपने सुना होगा की, हर एक फ्रेंड जरूरी होता है। ऐसे में देखा जाता है की रिलेशनशिप में पड़ने के बाद लड़कियां खासतौर पर अपने दोस्तों से दूरियां बना लेती हैं। जो कि आपके लिए कभी अच्छे और बुरे समय में हमेशा साथ खड़े रहे थे। ऐसे में दोस्तों को भूलना बिल्कुल भी सही नहीं होता है। इसलिए जरूरी है की आप अपने पार्टनर से कितना भी प्यार क्यों ना, लेकिन दोस्तों से सम्पर्क बिल्कुल ना तोड़े। क्योंकि कोई जरूरत या मदद के लिए दोस्त ही आपके लिए सबसे पहले हाजिर होते हैं। साथ ही अपने दोस्तों से अपने पार्टनर को मिलवाएं। उनसे सलाह लें, और कभी-कभी पार्टनर को थोड़ा साइड कर दोस्तों के साथ वक्त भी बिताएं।
Image Source: https://cdn.wittyfeed.com/
प्राइवेसी ना भूलें
हर इंसान की एक प्राइवेसी होती है। ऐसे में आप रिलेशनशिप में हैं इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि आप उनकी और अपनी प्राइवेसी को नजरअंदाज करने लगे। इसको बनाए रखने के लिए जरूरी है की आप हमेशा उनके साथ ना रहते हुए कुछ वक्त अकेले बिताएं। इससे आप दोनों के बीच थोड़ी दूरी होने से प्यार का अहसास और गहरा होता जाएगा। साथ ही आपका प्यार भी जवां बना रहेगा।
Image Source: https://media.new.mensxp.com/
संतुलन बनाए रखना जरूरी
जैसा की हमने पहले भी बताया की चाहे कोई काम हो या रिश्ता, जिंदगी को बेहतर और आसान बनाने के लिए हर चीज को संतुलन में बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। जिसके लिए आपको थोड़ा सब्र रखने की जरूरत भी पड़ेगी। माना आपको अपने पार्टनर से बहुत प्यार है लेकिन कहते हैं ना कि ज्यादा प्यार भी एक वक्त में कैद और बोझ बनने लगता है। जिससे बाद में फिर रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है। इसलिए अगर आप चाहती हैं की आपका रिश्ता हमेशा जवां बना रहे तो इसके लिए जरूरी है की आप रिश्तों में संतुलन को बनाए रखें।
Image Source: https://cache.understandingrelationships.com/
रिलेशनशिप, यानि रिश्तों में पड़ना किसी भी जोड़े के लिए काफी खास होता है। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं होता है की आप एक दूसरे की हर बात, हर चीज या उनकी जिंदगी में दखल देने लगें। क्योंकि शुरूआत में आपका हर बात में बोलना आपके पार्टनर को अच्छा लग सकता है। लेकिन जैसे- जैसे रिश्ते थोड़े पुराने होने लगते हैं रिश्तों में कड़वाहट आना शुरू हो जाती है। जो कि काफी स्वाभाविक है। इसलिए कोशिश करें कि अपने रिश्तों में संतुलन बनाए रखें, जिससे आप रिश्तों में आने वाली कड़वाहट से बच सकें। इसके लिए आपको चाहिए की आप अपने पार्टनर से अपने मामलों में सलाह मशविरा जरूर लें। लेकिन फाइनल निर्णय खुद सोच समझकर ही लें।