Home मेकअप जानें काया फेयरनेस नरीशिंग डे क्रीम(एसपीएफ 15) के रिव्यू

जानें काया फेयरनेस नरीशिंग डे क्रीम(एसपीएफ 15) के रिव्यू

0

उत्पाद का दावा
काया फेयरनेस नरीशिंग डे क्रीम का दावा है कि इस क्रीम से आपके चेहरे के काले धब्बे और निशान हल्के हो जाएंगे। तो चलिए जानते है इस उत्पाद के बारे में आज हम इसके दाम, अनुभव, उत्पाद के फायदें और नुकसान के बारे में जानेंगे।

कीमत की तुलना-
इस क्रीम की कीमत अन्य क्रीम की तुलना में अधिक है। इसकी 50 मिलीलीटर की बोतल 990 रुपयों में आती है। इसके दाम भले ही ज्यादा है लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आपको एक बार इस क्रीम का जरुर इस्तेमाल करना चाहिए।

मेरा अनुभव-
मैने इस क्रीम को एक महीने पहले इस्तेमाल करना शुरु किया था। दरअसल मेरे चेहरे पर छोटे-छोटे काले धब्बे थे, जिसकी वजह से मैने इस क्रीम को खरीदना पसंद किया। आपको बता दूं कि इस क्रीम में हानिकारक रसायन मौजूद नहीं है और ये त्वचा के लिए बिल्कुल सुरक्षित है। मैने इसे रोजाना इस्तेमाल करने के बाद महसूस किया कि मेरे चेहरे के रंग में बदलाव हुआ है। इसी के साथ मेरे चेहरे पर मौजूद काले धब्बे भी धीरे-धीरे हल्के होते नजर आए। इसलिए मैं आपको सुझाव दूंगी कि आपको भी इस क्रीम को खरीदना चाहिए।

Nourishing-Day-Cream1

जानें इस उत्पाद के फायदें

  • ये एक दिन में लगाने वाली क्रीम है और इसमें एसपीएफ 15 मौजूद है जो सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है।
  • ये आपके चेहरे पर मौजूद काले धब्बे मिटाने की क्षमता रखती है।
  • ये आपकी त्वचा को कोमल और मुलायम बनाती है।
  • चेहरे पर लगाने के लिए क्रीम की थोड़ी मात्रा की जरुरत होती है।
  • इसको आप आसानी से कैरी कर सकते हो।
  • आप इसको मेकअप में बेस के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • ये ज्यादा खूशबूदार नहीं है।

जानें इस उत्पाद की खामियां-

  • ये क्रीम बहुत महंगी है जिसे सब नहीं खरीब सकते है।
  • ये पारदर्शी बोतल में पैक नहीं होती है जिसकी वजह से आप इसकी मात्रा का सही अंदाजा नहीं लगा सकते है।
  • सर्दियों में ये क्रीम ड्राय हो जाती है जिसके बाद आप इसमें गुलाबजल मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है।
  • आपको बता दें कि इस क्रीम की खूशबू ज्यादा खास नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version