अपने बच्चों के दोस्तों के बारे में भी रखें पूरी जानकारी

-

बच्चों के दोस्तों का बच्चों पर काफी अधिका प्रभाव पड़ता है। संगति हमारे चाल-चलन, सोच-विचार और व्यवहार पर गहरा असर डालती हैं। अच्छी संगति में रहने वाले बच्चे और बुरी संगती में रहने वाले बच्चों में फर्क होता हैं। आपके बच्चों की यह संगति अपने साथ पढ़ने वाले बच्चों के अलावा पड़ोस में रहने वाले बच्चों के साथ भी हो सकती है। अच्छे दोस्त हर कदम पर साथ निभाते हैं, अच्छे-बुरे का अंतर समझाते हैं और यहीं एक रिश्ता हैं, जिनके साथ हर कोई खुल कर अपने दिल की बात करता हैं इसलिए दोस्त चुनने में हमेशा दिल से नहीं, दिमाग से भी काम लेना चाहिए। ऐसे में पेरेंटस का भी फर्ज बनता हैं कि वे अपने बच्चों का यह ध्यान रखें कि वह किसके साथ दोस्ती कर रहा हैं? आइए जानते हैं आप अपने बच्चों को कैसे समझ सकते हैं?

यह भी पढ़ें – बच्चों का दिमाग तेज कैसे करें, जानें उपाय

1. कच्ची उम्र-

बच्चों का मन बहुत कोमल होता हैं। उनमें सही और गलत की समझ नहीं होती हैं। ऐसे में वो कई बार दोस्त चुनने में गलती कर लेते हैं और नासमझ होने के कारण बुरी आदतों को अपना लेते हैं। जिससे वो गलत संगति में फंस जाते हैं। ऐसे में पेरेंटस का फर्ज बनता हैं कि वो अपने बच्चे के दोस्ती पर ध्यान रखें।

Raw ageImage Source: 

2. बच्चों द्वारा टी. वी पर देखे जाने वाले प्रोग्राम पर नजर-

जब भी आपके बच्चे टीवी पर कोई भी प्रोग्राम देख रहें हैं तो उनपर नजर रखें कि वो कौन सा प्रोग्राम देख रहें हैं और उन्हें समझाएं कि कुछ ऐसी प्रोग्राम देखें जो पढ़ाई लिखाई से संबंधित हो।

Look at the programs seen by children T.VImage Source: 

यह भी पढ़ें – बच्चों को भी सिखाएं रिश्तों की अहमियत

3. उनके दोस्तों के साथ वार्तालाप करें-

अपने बच्चों पर ध्यान रखें कि उनके कौन-कौन से दोस्त हैं? ऐसे में अपने बच्चे के दोस्तों को घर पर बुलाएं और उनसे बात करें और उन्हें जानने की कोशिश करें।

Talk her friendsImage Source: 

4. दोस्तों के सामने नसीहत ना दें-

यदि आपका बच्चा कोई भी गलती करता हैं तो उसे प्यार से समझाएं, ना कि उनको दोस्तों के सामने डांटे। आपके ऐसा करने से आपके बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता हैं।

Not giving in front of her friendsImage Source:

यह भी पढ़ें – बच्चों की छुट्टियों को इस तरह करें मैनेज

5. अपने बच्चों के साथ फ्रेंडली व्यवहार करें-

अपने बच्चों के साथ दोस्ती जैसा रिश्ता रखें, क्योंकि बच्चे को यदि कोई भी समस्या हो तो वो आपसे खुलकर बात कर सकें। इसके अलावा यदि आपके मुंह से कुछ भी गलत निकल जाएं तो उन्हें सॉरी बोले।

Treat friendly with your childrenImage Source: 

 

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments